Mahindra Scorpio N ने कर दिया कमाल, Safety में निकली सबकी 'बाप', क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5 स्टार
Advertisement
trendingNow11482616

Mahindra Scorpio N ने कर दिया कमाल, Safety में निकली सबकी 'बाप', क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5 स्टार

Scorpio N Safety Rating: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन सेफ्टी में भी एसयूवी की Big Daddy साबित हुई है. Mahindra Scorpio-N ने ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. 

 

Mahindra Scorpio N ने कर दिया कमाल, Safety में निकली सबकी 'बाप', क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5 स्टार

Mahindra Scorpio N crash test: महिंद्रा ने जब से अपनी Scorpio-N एसयूवी को लॉन्च किया था, तो इसे एसयूवी का बाप (Big Daddy of SUV) बताया था. इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब कस्टमर्स के पास इस एसयूवी पर भरोसा करने की एक और वजह हो गई है. दरअसल, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन सेफ्टी में भी एसयूवी की Big Daddy साबित हुई है. Mahindra Scorpio-N ने ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है. 

Global NCAP ने कहा है कि इस एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे फाइव-स्टार रेटिंग मिली है. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में इसने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए हैं, और इसे थ्री-स्टार रेटिंग मिली है. इस तरह एक्सयूवी700 और एक्सयूवी300 के बाद स्कॉर्पियो-एन 5-स्टार रेटिंग हासिल करने वाली महिंद्रा की तीसरी एसयूवी बन गई है. इसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था. 

2020 में महिंद्रा XUV300 एसयूवी 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली Mahindra की पहली SUV थी. इसके बाद 2021 में XUV700 ने भी 5 स्टार रेटिंग हासिल की. इसके अलावा, Mahindra थार और मराज़ो 4-स्टार रेटिंग के साथ आती हैं. इस प्रकार महिंद्रा भारत में सुरक्षित एसयूवी बनाने वाली कंपनियों में अग्रणी है. 

कीमत और इंजन
Mahindra Scorpio-N की कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होती है और 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. 

 

स्कॉर्पियो-एन में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग
ड्राइवर Drowsiness (नींद) डिटेक्शन
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
एबीएस + ईबीडी
हिल डिसेंट कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
व्हीकल डायनामिक कंट्रोल
रोल ओवर मिटिगेशन
वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक (आगे + पीछे)
ISOFIX 
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
फ्रंट व रियर कैमरा
फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर
एलईडी टर्न इंडिकेटर
एसओएस स्विच

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news