Scorpio: इस SUV के लिए लोग 2 साल इंतजार को तैयार, 1.30 लाख पेंडिंग ऑर्डर, कीमत बस ₹12 लाख
Advertisement
trendingNow11441215

Scorpio: इस SUV के लिए लोग 2 साल इंतजार को तैयार, 1.30 लाख पेंडिंग ऑर्डर, कीमत बस ₹12 लाख

Up to 2 years Waiting on this SUV: कंपनी ने जून में बिल्कुल-नई Scorpio-N लॉन्च की थी और यह कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट प्रोडक्ट साबित हुई. नई महिंद्रा Scorpio-N ने पहले दिन ही आधे घंटे के भीतर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली थी, जिनकी कीमत 18,000 करोड़ रुपये थी. 

 

Scorpio: इस SUV के लिए लोग 2 साल इंतजार को तैयार, 1.30 लाख पेंडिंग ऑर्डर, कीमत बस ₹12 लाख

Mahindra Scorpio Waiting Period: Mahindra के लिए स्कॉर्पियो कार हमेशा से शानदार बिक्री वाली रही है. नए अवतार में आने के बाद से इसकी सेल्स में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने जून में बिल्कुल-नई Scorpio-N लॉन्च की थी और यह कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट प्रोडक्ट साबित हुई. नई महिंद्रा Scorpio-N ने पहले दिन ही आधे घंटे के भीतर 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली थी, जिनकी कीमत 18,000 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा कंपनी की Scorpio Classic भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. महिंद्रा ने बताया है कि उनके पास स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के कुल 1.30 लाख से ज्यादा पेडिंग ऑर्डर मौजूद हैं. 

महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि 1 नवंबर, 2022 तक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कुल मिलाकर 1.30 लाख से अधिक ओपन बुकिंग हो चुकी है. इसमें से 17,000 बुकिंग अक्टूबर 2022 के महीने में ही प्राप्त हुई थी. कंपनी मौजूदा बुकिंग को क्लियर करने और वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए चौथी तिमाही में अपनी उत्पादन क्षमता 29,000 यूनिट प्रति माह से बढ़ाकर FY2024 की Q4 तक 49,000 यूनिट प्रति माह कर रही है.

लोग दो साल तक इंतजार को तैयार
बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लिए लोगों को 2 साल तक का इंतजार करना पड़ रहा है. 
स्कॉर्पियो N Z6, Z8 में अभी भी 24 महीने की प्रतीक्षा अवधि है.
स्कॉर्पियो एन जेड4 में 21 महीने की प्रतीक्षा अवधि है.
स्कॉर्पियो N Z8 L (AT) की डिलीवरी अब चार महीने से कम समय में की जा सकती है.

इंजन और कीमत
Mahindra Scorpio-N में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में महिंद्रा के 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल हैं. फिलहाल इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये है, जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news