Mahindra Bolero Neo+ Ambulance लॉन्च, सिर्फ इतनी कीमत, ये हैं फीचर्स
Advertisement

Mahindra Bolero Neo+ Ambulance लॉन्च, सिर्फ इतनी कीमत, ये हैं फीचर्स

Bolero Neo Plus Ambulance: महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस को लॉन्च कर दिया गया है. इसे 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर बाजार में लाया गया है.

Mahindra Bolero Neo+ Ambulance

Mahindra Bolero Neo Plus Ambulance Price & Features: महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस लॉन्च हो गई है लेकिन फिलहाल इसे पैसेंजर एसयूवी के तौर पर नहीं लाया गया है बल्कि एंबुलेंस वर्जन में पेश किया गया है. बोलेरो नियो के प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की लंबाई बढ़ाई गई है ताकि इसमें पेशेंट बेंच बेड को आराम से दिया जा सके. इसके साथ ही, इसमें जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स भी हैं. इसे 13.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) पर लाया गया है.

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस का इंजन

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस को बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर है. इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन है. यह इंजन 120 एचपी मैक्सिमम पावर और 280 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस में रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन है. यानी, इसमें इंजन से पावर रियर व्हील्स में जाती है.

बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की खासियतें

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस की खासियतों की बात करें तो इसमें AIS:125 (Part 1) नॉर्म्स का ध्यान रखते हुए सिंगल-पर्सन ऑपरेबल स्ट्रेचर मैकेनिजम, इमरजेंसी में बेहतर कम्यूनिकेशन की सुविधा, एसी केबिन, ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था, वॉशबेसिन और D+4 सीटिंग व्यवस्था दी गई है.

नेशन बिल्डिंग से जुड़ा कमिटमेंट

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेक्टर के सीईओ नलिनकांत गोलागुंटा ने कहा कि बोलेरो नियो प्लस एंबुलेंस लॉन्च की गई है, इसके साथ नेशन बिल्डिंग से जुड़े कमिटमेंट और मजबूत हुआ है.

कीमतों में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि हाल ही में महिंद्रा ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों को बढ़ाया भी है. इन मॉडलों में स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 शामिल हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में तो 81,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

Trending news