Bolero मचाने वाली है धमाल, नए अवतार में लॉन्च करेगी Mahindra, अब होगा असली मुकाबला!
topStories1hindi1630761

Bolero मचाने वाली है धमाल, नए अवतार में लॉन्च करेगी Mahindra, अब होगा असली मुकाबला!

Mahindra Bolero 2023: महिंद्रा बोलेरो में वहीं प्लेटफार्म दिया जाएगा जो स्कॉर्पियो-एन में दिया गया है. यह प्लेटफार्म मजबूत स्टील से तो बना ही है, साथ ही वजन में भी हल्का रहता है. नई बोलेरो के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Bolero मचाने वाली है धमाल, नए अवतार में लॉन्च करेगी Mahindra, अब होगा असली मुकाबला!

New Generation Bolero: भारत की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के लिए बोलेरो एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट रहा है. खास बात है कि यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है और सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को गांव से लेकर शहरों तक पसंद किया जाता है. लोग इसे रफ एंड टफ लुक, सेवन सीटर ऑप्शन और विश्वसनीयता के लिए खरीदते हैं. हालांकि लंबे समय से इस कार को नया अवतार में लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि जब बोलेरो नए अवतार में आएगी तो इसमें क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news