Mahindra की इस एसयूवी ने सबको पछाड़ा, Scorpio-Thar भी इसके आगे हुई फेल
Advertisement

Mahindra की इस एसयूवी ने सबको पछाड़ा, Scorpio-Thar भी इसके आगे हुई फेल

Car Sales June 2023: पिछले कई महीनों से जहां महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी, जून महीने में इसमें बदलाव देखने को मिला है. यहां हम आपके लिए महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

 

Mahindra की इस एसयूवी ने सबको पछाड़ा, Scorpio-Thar भी इसके आगे हुई फेल

Mahindra Best Selling Car: महिंद्रा एंड महिंद्रा जून 2023 में घरेलू बाजार में हुए पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के आंकड़े पहले ही बता चुकी है. यह टाटा मोटर्स के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. महिंद्रा ने जून 2023 में 32,588 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके साथ पिछले महीने की थोक बिक्री साल दर साल 21% अधिक है. कंपनी ने जून 2022 में 26,880 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले कई महीनों से जहां महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी, जून महीने में इसमें बदलाव देखने को मिला है. यहां हम आपके लिए महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो बीते महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी 8,686 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 7,884 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार बोलेरो की बिक्री में 10% की ग्रोथ हुई है. महिंद्रा बोलेरो दो मॉडल्स- Bolero, और Bolero Neo में आती है. बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक है. जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.63 रुपये से 12.14 रुपये तक है. 

2. Mahindra Scorpio 

जून में महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसकी 8,648 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 4,131 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार स्कॉर्पियो की बिक्री में 109% की ग्रोथ हुई है.

3. Mahindra XUV700

यह कंपनी की 7 सीटर एसयूवी है. इसकी 5,391 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले जून 2023 में इसकी 6,022 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस प्रकार एक्सयूवी700 की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट हुई है.

Trending news