Mahindra Cars in india: महिंद्रा की कारों को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही. अगर आप भी महिंद्रा की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले उनपर वेटिंग पीरियड कितना है, वह जान लीजिए.
Trending Photos
Mahindra Cars Waiting Period: देश की पॉपुलर कार निर्माता महिंद्रा हर साल नई एसयूवी लॉन्च कर रही है. पिछले साल हमने Mahindra Scorpio-N और Scorpio Classic का लॉन्च देखा. इस साल XUV400 और Thar 4x2 को लॉन्च किया जा चुका है. एक्सयूवी 700 और एक्सयूवी 300 भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. हालांकि डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही, जिससे कारों पर वेटिंग पीरियड ज्यादा हो चुका है. अगर आप भी महिंद्रा की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले उनपर वेटिंग पीरियड कितना है, वह जान लीजिए.
Mahindra Thar Waiting
महिंद्रा थार लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी का वेटिंग पीरियड हाल के महीनों में काफी कम हो गया है. इस एसयूवी के 4X4 वेरिएंट के लिए केवल चार हफ्ते की वेटिंग है. हालांकि कुछ समय पहले आए 4X2 वेरिएंट का वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है. इस वेरिएंट के डीजल इंजन का वेटिंग पीरियड 74 हफ्ते तक पहुंच गया है.
Mahindra Scorpio N Waiting
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के मिड-स्पेक Z4 ट्रिम पर 65 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड है. इसके Z8L ऑटोमैटिक वेरिएंट 24 से 26 सप्ताह में उपलब्ध हैं, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन का वेटिंग पीरियड 56 से 58 सप्ताह है. पुरानी स्कॉर्पियो के अपडेटेड वेरिएंट महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को S और S11 वेरिएंट में बेचा जाता है, दोनों ट्रिम्स के लिए 24 से 26 सप्ताह की वेटिंग है.
Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी700 कभी देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली एसयूवी रह चुकी है. इसका वेटिंग पीरियड फिलहाल 48 सप्ताह तक है. इसके MX, AX3, और AX5 ट्रिम का वेटिंग पीरियड 24 से 26 सप्ताह है.
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसपर बहुत ज्यादा वेटिंग नहीं है. बोलेरो के लिए वेटिंग पीरियड 8 सप्ताह तक है, जबकि महिंद्रा XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड 19 सप्ताह तक है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे