MS Dhoni bike: धोनी ने खरीदी TVS की ये सस्ती बाइक, फीचर जान आपका भी खरीदने का करेगा मन; जानें कीमत
Advertisement

MS Dhoni bike: धोनी ने खरीदी TVS की ये सस्ती बाइक, फीचर जान आपका भी खरीदने का करेगा मन; जानें कीमत

TVS ronin motorcycle: धोनी को बाइक और कार रखना बहुत पसंद है. उनके पास कॉन्फेडरेट हेलकैट X132  है. जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. अब उन्‍होंने TVS की बहुत ही सस्ती बाइक खरीद कर लोगों को चौंका दिया है. आइए जानते हैं इसके फीचर  

फाइल फोटो

Mahendra singh dhoni bike collection: महेंद्र सिंह धोनी को महंगी, पावरफुल कार और बाइक रखने का शौक है. अब उनके इस कलेक्‍शन में एक नया नाम और जुड़ गया है. हालांकि ये बाइक बहुत ही सस्‍ती है. इस बार उन्‍होंने TVS रोनीन खरीदी है. ये बाइक न ही लग्‍जरी है और न ही ज्‍यादा महंगी. इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में कोई भी इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकता है. आपको बता दें कि ये बाइक पिछले साल ही लॉन्‍च की गई थी. उनके पास 30 लाख रुपये की बाइक भी है. जी, हां आपने सही सुना इस बाइक का नाम कॉन्फेडरेट हेलकैट X132 है. 

कंपनी ने बताया 

कंपनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्‍ट किया है. जिसमें एमएस धोनी बाइक के साथ दिख रहे हैं. धोनी को टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली चाबी दे रहे हैं. आपको बता दें कि टीवीएस रोनिन के अलावा धोनी के पास कई बाइक हैं. उनके पास कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा जेडएक्स-14 और कावासाकी निंजा एच2 जैसी बाइक भी हैं. इसके अलावा Suzuki Shogun, YamahaRX100 और Yamaha RD350 जैसी क्लासिक बाइक्स भी उनके पास हैं.  

लुक है जबर्दस्त

TVS ने इस बाइक के 3 वेरिएंट्स निकाले हैं. इसके बेस वेरिएंट में सिंगल टोन कलर और सिंगल चैनल एबीएस मिल जाता है. वहीं बात करें इसके टॉप वेरिएंट की तो इसमें ट्रिपल टोन कलर के साथ डुअल चैनल एबीएस देखने को मिलता है. सबसे खास बात यह है कि इस बाइक में कुल 6 कलर ऑप्शन कस्‍टमर को मिलते हैं. वहीं इसमें T शेप वाले डीआरएल भी हैं. इस बाइक का लुक बाकी बाइक्स से अलग करता है. बाइक में आगे की ओर गोल LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं. 

परफॉर्मेंस भी जान लीजिए 

TVS Ronin में  225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है. इंजन की परफॉर्मेंस अच्‍छी है. जिससे आप निराश नहीं होंगे. इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए हैं. ये 7,750rpm की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस बाइक में तेजी से 60-70 की स्पीड पर पहुंचा जा सकता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news