Lamborghini Aventador Ultimae: पलक झपकते ही पकड़ सकती है 200km की रफ्तार, भारत में हुई लॉन्च
Advertisement
trendingNow11220717

Lamborghini Aventador Ultimae: पलक झपकते ही पकड़ सकती है 200km की रफ्तार, भारत में हुई लॉन्च

Lamborghini Aventador Ultimae: एवेंटाडोर एलपी780-4 अल्टिमा का डिज़ाइन बिल्कुल लेम्बोर्गिनी वाला ही है. अगर प्रदर्शन की बात करें तो यह एवेंटाडोर एसवीजे के जैसी लगती है.

Lamborghini Aventador Ultimae: पलक झपकते ही पकड़ सकती है 200km की रफ्तार, भारत में हुई लॉन्च

Lamborghini Aventador Ultimae Launched In India: इटालियन सुपरकार मेकर लैम्बोर्गिनी ने एवेंटाडोर का स्पेशन एडिशन लॉन्च किया है. इसे लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर अल्टीमा (Lamborghini Aventador Ultimae) नाम दिया गया है. वैश्विक स्तर पर इसकी कुल 600 यूनिट उपलब्ध होंगी. Lamborghini Aventador LP780-4 Ultimae को कूपे और रोडस्टर, दोनों बॉडी स्टाइल पेश किया जाएगा. इनकी क्रमशः 350 और 250 यूनिट होंगी. सीमित-संस्करण वाली Lamborghini Aventador Ultimae परफॉर्मेंस-स्पेक एवेंटाडोर एसवीजे और एवेंटाडोर एस के बीच की कार होगी.

Lamborghini Aventador LP780-4 Ultimae में एवेंटाडोर लाइन का सबसे पावरफुल वी12 इंजन है, जो 8,500 आरपीएम पर 770 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 720 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और 355 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पेश करती है. Lamborghini Aventador Ultimae सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. कूपे वर्जन में यह 8.7 सेकंड में 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स

एवेंटाडोर एलपी780-4 अल्टिमा का डिज़ाइन बिल्कुल लेम्बोर्गिनी वाला ही है. और, जब प्रदर्शन की बात आती है तो यह एवेंटाडोर एसवीजे के जैसी लगती है. वहीं, इसका स्टाइल एवेंटाडोर एस के जैसा लगता है. लेकिन, इसमें इनसे ज्यादा एक्सक्लूसिव एलिमेंट दिए गए हैं. इसके काफी ज्यादा कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया गया है, जैसे- नया फ्रंट बम्पर, साइड स्कर्ट्स और रियर डिफ्यूज़र, सब जगह कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इसके बावजूद भी यह स्टैंडर्ड एवेंटाडोर एस की तुलना में 25 किलोग्राम हल्की है.

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान

इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील हैं, जो स्टैंडर्ड के रूप में आते हैं. हालांकि, आप चाहें तो 21-इंच के व्हील्स भी ले सकते हैं. और, अगर आपको लगता है कि इसके 18 स्टैंडर्ड कलर काफी नहीं हैं तो आप 300 अलग-अलग रंगों में से अपने लिए कोई भी रंग चुन सकते हैं.

लाइव टीवी

Trending news