7-Seater छोड़ो, सीधे खरीदो 10-सीटर कार; सिर्फ इतनी है कीमत
Advertisement
trendingNow11764003

7-Seater छोड़ो, सीधे खरीदो 10-सीटर कार; सिर्फ इतनी है कीमत

10-Seater Car: आमतौर पर लोग 5-सीटर, 6-सीटर या 7-सीटर कारों के बारे में ही सुनते हैं लेकिन भारतीय बाजार में 10-सीटर कार भी उपलब्ध है.

7-Seater छोड़ो, सीधे खरीदो 10-सीटर कार; सिर्फ इतनी है कीमत

10-Seater Car- Force Citiline: आमतौर पर लोग 5-सीटर, 6-सीटर या 7-सीटर कारों के बारे में ही सुनते हैं लेकिन भारतीय बाजार में 10-सीटर कार भी उपलब्ध है. हम Force Citiline की बात कर रहे हैं. यह कंपनी की फोर्स ट्रैक्स क्रूजर का अपडेटेड वर्जन है और 10-सीटर लेआउट के साथ आती है. इसमें सभी सीटें फॉरवर्ड फेसिंग हैं, जिसकी वजह से आपको टैक्सी वाला फील नहीं आएगा.

सीटिंग लेआउट
फोर्स सिटिलाइन (Force Citiline) में ड्राइवर सहित 10 लोग बैठ सकते हैं. यानी, ड्राइवर के अलावा 9 लोग बैठ सकते हैं. 7-सीटर कारो में आपको 3 रो (पंक्तियां) मिलती हैं लेकिन फोर्स सिटिलाइन में 4 रो मिलती है ताकि 10 लोगों को बैठाया जा सके. इसकी पहली रो में 2, दूसरी रो में 3, तीसरी रो में 2 और चौथी रो में 3 लोग बैठ सकते हैं. इसकी शुरुआती की 16.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

साइज और इंजन
Force Citiline साइज में काफी बड़ी है. इसकी लंबाई 5120mm, चौड़ाई 1818mm, ऊंचाई 2027mm, व्हीलबेस 3050mm और ग्राउंड क्लियरेंस 191mm है. इसका फ्रंट डिजाइन Tata Sumo जैसा नजर आता है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 91 हॉर्सपावर और 250 एनएम आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. कार 3140 किलो वजन की है. इसमें 63.5 लीटर फ्यूल टैंक है.

इंटीरियर और फीचर्स
इसमें पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट जैसे फीचर्स हैं. वाहन में यात्री आराम से प्रवेश कर सकते हैं और आराम से ही निकल भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news