Kia Sonet CNG: फिलहाल मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. लेकिन जल्द ही मारुति ब्रेजा को झटका लगने जा रहा है. दरअसल कोरियाई वाहन निर्माता किआ भारत में अपनी सॉनेट एसयूवी के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है.
Trending Photos
Kia Sonet CNG Launching Soon: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को सीएनजी अवतार में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है. फिलहाल मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. लेकिन जल्द ही मारुति ब्रेजा को झटका लगने जा रहा है. दरअसल कोरियाई वाहन निर्माता किआ भारत में अपनी सॉनेट एसयूवी के सीएनजी वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
किआ सोनेट सीएनजी 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे कुछ समय पहले पुणे में परीक्षण के दौरान देखा गया है, जिसपर "On Test by ARAI" लिखा देखा जा सकता है. सोनेट सीएनजी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है और इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.
कंपनी सॉनेट सीएनजी के X-Line वेरिएंट का परीक्षण कर रही है, जो 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 118bhp और 172Nm का टार्क जनरेट करता है. हालांकि, सोनेट को सीएनजी मोड में चलाने पर पावर और टॉर्क में गिरावट आने की उम्मीद है. सीएनजी वर्जन की कीमत रेग्युलक पेट्रोल वर्जन की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है. Kia Sonet CNG का मुकाबला Brezza CNG और जल्द आने वाली Nexon CNG से होगा
Maruti Brezza CNG
ब्रेजा सीएनजी की कीमत 9.14 लाख रुपये से लेकर 12.06 लाख रुपये तक है. इसकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 95,000 रुपये ज्यादा रखी गई है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 88PS, 1.5-लीटर, पेट्रोल-CNG इंजन मिलता है. Brezza CNG को इस कार के LXI, VXI और ZXI वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन सिस्टम और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे