Jet Plane Brake: जेट प्लेन को कंट्रोल करने के लिए किसी गाड़ी की तरह ही ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है और फिर इससे प्लेन की स्पीड को सामान्य कर दिया जाता है.
Trending Photos
Jet Plane Brake: आपने ये बात सुनी तो कई बार होगी लेकिन शायद इसपर यकीन नहीं किया होगा कि, जेट प्लेन में भी ब्रेक्स होते हैं, और ये ब्रेकिंग सिस्टम बहुत खास और हाईटेक तकनीक पर आधारित होता है. जमीन पर तेज स्पीड से दौड़ते हुए और लैंडिंग के दौरान जेट प्लेन को रोकने के लिए ये ब्रेक्स बेहद ही जरूरी होते हैं. आइए जानें कि जेट प्लेन का ब्रेकिंग सिस्टम कैसे काम करता है:
1. व्हील ब्रेक्स
जेट प्लेन के लैंडिंग गियर पर लगे टायरों में कारों की तरह ही डिस्क ब्रेक्स होते हैं, जो प्लेन के रनवे पर लैंड करते समय इसे रोकने में मदद करते हैं. ये ब्रेक्स अक्सर कार्बन-सिरेमिक या स्टील से बने होते हैं, ताकि तेज़ गति से दौड़ते हुए भारी विमान को रोक सकें और ज्यादा गर्मी सहन कर सकें.
2. रिवर्स थ्रस्टर
रिवर्स थ्रस्ट जेट इंजन की एक खास तकनीक है, जो जेट प्लेन को तेजी से धीमा करने में मदद करती है. लैंडिंग के तुरंत बाद, पायलट इंजन के थ्रस्टर को उल्टी दिशा में चलाते हैं, ताकि हवा का जोर विमान को पीछे की ओर धकेल सके. यह तकनीक विमान की स्पीड को जल्दी कम करती है और रनवे पर ब्रेक्स पर दबाव को कम करती है.
3. एयरोडायनामिक ब्रेक्स (स्पॉइलर)
प्लेन के पंखों पर स्पॉइलर नामक हिस्से होते हैं, जो हवा के फ्लो को रोकने करते हैं और जेट प्लेन को धीमा करते हैं. ये स्पॉइलर लैंडिंग के दौरान पंखों पर ऊपर उठते हैं, जिससे हवा का प्रतिरोध बढ़ता है और विमान की गति धीमी हो जाती है. एयरोडायनामिक ब्रेक्स का उपयोग रनवे पर उतरते समय भी किया जाता है, ताकि विमान तेजी से रुक सके.
4. एंटी-स्किड (ABS) सिस्टम
जेट प्लेन में एंटी-स्किड सिस्टम भी होता है, जो ऑटोमेटिकली टायर के घर्षण को नियंत्रित करता है ताकि ब्रेक लगाते समय टायर स्लिप न करें. यह सिस्टम ठीक वैसे ही काम करता है जैसे कारों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), और लैंडिंग के दौरान जेट प्लेन की स्टेबिलिटी बनाए रखता है.
5. हाइड्रोलिक सिस्टम
जेट प्लेन के ब्रेक्स हाइड्रोलिक पावर से चलाए जाते हैं, जिससे ये अधिक ताकतवर और तेजी से प्रतिक्रिया करने वाले होते हैं. हाइड्रोलिक सिस्टम की वजह से पायलट थोड़े से बल से भी जेट प्लेन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. जेट प्लेन का ब्रेकिंग सिस्टम बेहद जरूरी होता है, खासकर लैंडिंग के दौरान. रिवर्स थ्रस्टर, व्हील ब्रेक्स, और एयरोडायनामिक ब्रेक्स के कॉम्बिनेशन से जेट प्लेन सुरक्षित और तेजी से रुकता है.