ग्राहकों को लगा झटका, इस बड़ी कंपनी ने बंद कर दी अपनी ये पॉपुलर कार!
Advertisement
trendingNow11504968

ग्राहकों को लगा झटका, इस बड़ी कंपनी ने बंद कर दी अपनी ये पॉपुलर कार!

Jeep Compass: कार निर्माता कंपनी जीप ने अपने भारतीय लाइनअप से बेस वेरिएंट कंपास स्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को हटा दिया है, यानी इसे बंद कर दिया है. इसका बेस वेरिएंट अब सिर्फ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलेगा. 

ग्राहकों को लगा झटका, इस बड़ी कंपनी ने बंद कर दी अपनी ये पॉपुलर कार!

Jeep Compass Sport Petrol MT: कार निर्माता कंपनी जीप ने अपने भारतीय लाइनअप से बेस वेरिएंट कंपास स्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को हटा दिया है, यानी इसे बंद कर दिया है. इसका बेस वेरिएंट अब सिर्फ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलेगा. ऐसा होने से अब इसके पेट्रोल ऑप्शन की एंट्री लेवल कीमत बढ़ गई है. बंद किए गए वेरिएंट में कार निर्माता 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देती थी, जो 163PS और 250Nm पावर आउटपुट देता था. इसमें छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया था. अब कंपास में मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प सिर्फ 2.0-लीटर डीजल यूनिट के साथ ही मिलेगा, जो 172PS और 350Nm जनरेट करता है.

छोटे इंजन में नहीं मिलेगी मैनुअल ट्रांसमिशन

बता दें कि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देना बंद किया गया है, इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता रहेगा. गाड़ी के अन्य किसी वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कार की कीमत 21.09 लाख रुपए से 31.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. भारतीय बाजार में जीप कंपास एक पॉपुलर एसयूवी है, जिसका मुकाबला  हुंडई ट्यूसॉन, टाटा हैरियर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान जैसी SUVs से रहता है.

कंपास सपोर्ट के फीचर्स

बेस वेरिएंट कंपास सपोर्ट में 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती थी. इसमें चार स्पीकर, सेकंड-रो एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल (सिर्फ ऑटोमेटिक), ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईसीएस) और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी आते थे. कार का लुक काफी अग्रेसिव है और इसी कारण से इसे लोग पसंद भी करते हैं. हालांकि, बिक्री में मामले में यह टॉप-25 कारों में भी कहीं नहीं है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news