अब Ertiga कौन खरीदेगा? इसकी बैंड बजाने आ गई Hyundai की नई 7-Seater MPV, इतनी कीमत पर लॉन्च
Advertisement

अब Ertiga कौन खरीदेगा? इसकी बैंड बजाने आ गई Hyundai की नई 7-Seater MPV, इतनी कीमत पर लॉन्च

Hyundai Stargazer: हुंडई ने अपनी नई स्टारगेजर (Hyundai Stargazer) को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. इसे 769,000 baht (लगभग 18.45 लाख भारतीय रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो 909,000 baht (लगभग 21.81 लाख भारतीय रुपये) तक जाती है.

अब Ertiga कौन खरीदेगा? इसकी बैंड बजाने आ गई Hyundai की नई 7-Seater MPV, इतनी कीमत पर लॉन्च

Hyundai Stargazer Launch: हुंडई ने अपनी नई स्टारगेजर (Hyundai Stargazer) को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. इसे 769,000 baht (लगभग 18.45 लाख भारतीय रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है, जो 909,000 baht (लगभग 21.81 लाख भारतीय रुपये) तक जाती है. Hyundai इसे 6-सीटर और 7-सीटर, दोनों विकल्पों में पेश कर रही है. 2023 Hyundai Stargazer MPV की लंबाई 4460 मिमी, चौड़ाई 1780 मिमी और ऊंचाई 1695 मिमी है. व्हीलबेस 2780 मिमी है.

इंजन और मुकाबला
यहां 2023 Hyundai Stargazer MPV में एकमात्र 1.5L NA MPi पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है, जो 113 बीएचपी पावर और 144 एनएम टार्क जनरेट करता है. इसमें केवल एक आईवीटी (सीवीटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन है. थाईलैंड में इसका मुकाबला Suzuki Ertiga, Honda BR-V, Mitsubishi Xpander और Toyota Veloz से रहेगा. 

फीचर्स
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 16 इंच के अलॉय, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकंड रो के लिए ट्रे टेबल और हुंडई स्मार्टसेंस ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत
इसके बेस वेरिएंट- ट्रेंड की कीमत 769,000 baht (18.45 लाख रुपये), स्टाइल वेरिएंट की कीमत 829,000 baht (19.89 लाख रुपये), स्मार्ट 7-सीटर की कीमत 869,000 baht (20.85 लाख रुपये) और स्मार्ट 6-सीटर की कीमत 889,000 baht (21.33 लाख रुपये)। है.  टॉप-स्पेक ट्रिम में ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन ऑप्शन की कीमत 20,000 baht (48K रुपये) ज्यादा है.

भारत में भी हो सकती है लॉन्च
Hyundai Stargazer MPV को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है, इसकी लॉन्चिंग 2024 में हो सकती है. यहां इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, XL6 और Kia Carens से होगा. भारत में इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news