Tesla की कमी पूरी करने आ रही Hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार, 614km की मिलेगी रेंज
Advertisement
trendingNow11496270

Tesla की कमी पूरी करने आ रही Hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार, 614km की मिलेगी रेंज

Hyundai Ioniq 6: टेस्ला की भारत में एंट्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में बाजार को ध्यान में रखते हुए हुंडई एक ऐसी कार पेश करने जा रही है, जो टेस्ला मॉडल 3 के मुकाबले की है.

Tesla की कमी पूरी करने आ रही Hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार, 614km की मिलेगी रेंज

Hyundai Ioniq 6 To Unveil Soon: टेस्ला की भारत में एंट्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में बाजार को ध्यान में रखते हुए हुंडई एक ऐसी कार पेश करने जा रही है, जो टेस्ला मॉडल 3 के मुकाबले की है. यह कार Hyundai Ioniq 6 है, जिसे अगले महीने जनवरी में होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में अनवील किया जा सकता है. इसके साथ ही, कई अन्य कारों को भी पेश किया जाएगा, जिनमें अगली पीढ़ी की वरना सेडान और क्रेटा फेसलिफ्ट भी होगी. इनके साथ ही, Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमतों का ऐलान भी किया जाना है.

भारत में Ioniq 6, ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. इससे पहले ही Kona EV को बेचा जा रहा है और Ioniq 5 की बुकिंग शुरू हो चुकी है. Hyundai Ioniq 6 कंपनी का दूसरा उत्पाद है, जो E-GMP स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर स्केलेबल बैटरी साइज, रियर या ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट, फ्लैट फ्लोर के साथ मैक्सिमम इंटीरियर साइज और EV स्पेसिफिक डायमेंशन्स के लिए कम्पैटिबल है.

इलेक्ट्रिक सेडान में पारंपरिक आउटसाइड रियर व्यू मिरर के बजाय कैमरे होंगे. इसमें फ्लश डोर हैंडल मिलेंगे. ईवी के पिछले हिस्से में पिक्सल-स्टाइल एलईडी टेल-लाइट्स, डकटेल रियर स्पॉइलर और कर्व्ड शोल्डर लाइन दी गई है. केबिन के अंदर सेडान में फ्लैट सेंटर कंसोल होगा, इसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12-इंच टचस्क्रीन मिलेंगी. इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा. सेडान 6 4855mm लंबी, 1880mm चौड़ी और 1495mm ऊंची हो सकती है, इसका व्हीलबेस 2950mm हो सकता है.

नई हुंडई आयोनिक 6 को दो बैटरी साइज ऑप्शन्स- 53kWh और 77kWh में पेश (ग्लोबली) किया गया है. सिंगल मोटर आरडब्ल्यूडी सेट-अप स्टैंडर्ड मिलता है जबकि डुअल मोटर एडब्ल्यूडी ऑप्शन के साथ आता है. डुअल मोटर 302bhp और 605Nm जबकि सिंगल मोटर 228bhp और 350Nm जनरेट करती है. 53kWh बैटरी वाला RWD वर्जन की रेंज 429km जबकि 77.4kWh वाले RWD वर्जन की रेंज 614km और AWD वर्जन की रेंज 583km है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news