Car EMI: सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले आएं Hyundai Creta, इतनी बनेगी किस्त
Advertisement
trendingNow11429135

Car EMI: सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले आएं Hyundai Creta, इतनी बनेगी किस्त

Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. 

Car EMI: सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले आएं Hyundai Creta, इतनी बनेगी किस्त

Hyundai Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हुंडई क्रेटा 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन भी उपलब्ध (वेरिएंट के आधार पर) कराए गए हैं. चलिए आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले एस और ईएक्स वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं. इसमें हम आपको डाउनपेमेंट, लोन, ब्याज दर और ईएमआई की जानकारी देंगे.

Hyundai Creta S Manual Petrol

हुंडई क्रेटा एस मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 14,64,072 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो फिर आपको 12,64,072 रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 26,240 रुपये ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 3.10 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करेंगे.

Hyundai Creta EX Manual Petrol

हुंडई क्रेटा ईएक्स मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13,23,342 रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप क्रेटा ईएक्स वेरिएंट के लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी का फाइनैंस कराते हैं, तो आपको 11,23,342 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोग 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,319 रुपये की ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में क्रेटा ईएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लोन पर आपको करीब 2.76 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान करना होगा.

नोट- फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी हुंडई मोटर्स डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर चेक कर लें. वहां इसमें अंतर भी देखा जा सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news