Hyundai Creta Down payment & EMI: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज करती है. यह अपने सेगमेंट की बादशाह है. इसके कुल 25 वेरिएंट आते हैं, जिनकी कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है.
Trending Photos
Hyundai Creta: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज करती है. यह अपने सेगमेंट की बादशाह है. इसके कुल 25 वेरिएंट आते हैं, जिनकी कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है, दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है. चलिए, आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले E और EX वेरिएंट के बारे में बताते हैं कि अगर आप इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं तो कितना लोन लेना होगा और कितनी उसकी ईएमआई बन सकती है.
Hyundai Creta E Manual Petrol
हुंडई क्रेटा का बेस वेरिएंट- E (1.5-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन) है, इसकी कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 12.57 लाख रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी रकम फाइनैंस कराते हैं, तो आपको लगभग 10.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने आपकी करीब 21,942 रुपये की ईएमआई बनेगी. इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 2.59 लाख रुपये ब्याज चुकाएंगे.
Hyundai Creta EX Manual Petrol
हुंडई क्रेटा के सेकंड बेस वेरिएंट ईएक्स (मैनुअल, पेट्रोल) की कीमत 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13.64 लाख रुपये (दिल्ली में) होगी. अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी रकम फाइनैंस कराते हैं, तो आपको करीब 11.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर यह 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए लिया जाता है तो लगभग 24,163 रुपये की ईएमआई बनेगी. लोन पर आपको करीब कुल 2.85 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा.
नोट- फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी हुंडई मोटर्स डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस डिटेल्स जरूर चेक कर लें. वहां इसमें अंतर भी देखा जा सकता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे