Hyundai Cheapest Car: यह देश की एक पॉपुलर हैचबैक कार है, जो स्विफ्ट से मुकाबला करती है. यह कम कीमत में काफी लग्जरी फीचर्स और आकर्षक डिजाइन ऑफर करती है.
Trending Photos
Hyundai grand i10 nios: हुंडई लंबे समय से देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हुंडई क्रेटा और वेन्यू कंपनी की दो बेस्ट सेलिंग कारें हैं. इन दोनों कारों के अलावा कंपनी की एक अन्य कार को भी ग्राहकों का भरपूर रेस्पॉन्स मिल रहा है. यह कंपनी की सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios है. हुंडई ने कुछ समय पहले ही Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. यह देश की एक पॉपुलर हैचबैक कार है, जो स्विफ्ट से मुकाबला करती है. यह कम कीमत में काफी लग्जरी फीचर्स और आकर्षक डिजाइन ऑफर करती है.
फरवरी में इतनी बिकी
अगर फरवरी महीने की बाच करें तो हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. फरवरी में यह ओलरऑल कार बिक्री की लिस्ट में 14वें नंबर पर रही है. इसकी बीते महीने 9635 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल फरवरी में इसकी 8552 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह ग्रैंड आई10 नियोस की बिक्री में 13% की ग्रोथ हुई है.
Grand i10 Nios की कीमत
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कुल चार ट्रिम्स - Era, Manga, Sportz और Asta में आती है. इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ मॉडल सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध हैं. इस हैचबैक की कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कार का टॉप मॉडल उन सभी जरूरी फीचर्स के साथ आता है, जो आपको हैचबैक में चाहिए हों.
क्या हैं फीचर्स
कार में कई शानदार फीचर्स हैं. इसके टॉप वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी दिए गए हैं. कार की सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे