Citroen C3 Launch: भारत में Citroen C3 को लॉन्च कर दिया गया है, काफी समय से इसकी चर्चा हो रही थी और आखिरकार इसे एक किफायती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है.
Trending Photos
Cirroen C3 Launched in India: Cirroen C3 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है इसकी कीमतों से आखिरकार पर्दा उठा दिया गया है. बता दें कि भारतीय मार्केट में इस धाकड़ कार को 5.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो ये 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी है जिसे हैचबैक भी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी इसकी बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर चुकी थी. इसे 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ग्राहक बुक कर रहे हैं. इस एसयूवी में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. जानकारी के अनुसार इसका माइलेज19.8kmpl तक होगा.
सिट्रोएन सी3 को भारतीय बाजार में 4 सिंगल कलर और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी के साथ 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और 70 से ज्यादा ऐक्सेसरीज पैकेज का ऑप्शन भी मिलेगा। ग्राहकों को इसमें एलईडी डीआरल, हेडलैंप, टेललैंप, डुअल टोन सी-पिलर देखने को मिलेगा.
फीचर्स की बात की जाए तो सिट्रोएन सी3 में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट यूएसबी चार्जर, मैनुअल अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो आदि खूबियां शामिल हैं. इस कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर बनाया गया है. एसयूवी को भारत में तिरुवल्लूर में स्थित कंपनी फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा. Citroen का दावा है कि C3 एसयूवी का 90 प्रोडक्शन भारतीय है.
इंजन और पावर
सिट्रोएन सी3 का 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 पीएस तक की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस तक की पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.