Citroen C3 Aircross खरीदें या नहीं? जानें इसके 5 पॉजिटिव, 2 निगेटिव
Advertisement

Citroen C3 Aircross खरीदें या नहीं? जानें इसके 5 पॉजिटिव, 2 निगेटिव

Citroen C3 Aircross: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस  (Citroen C3 Aircross) अपने सेगमेंट की इकलौती SUV है, जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है.

Citroen C3 Aircross खरीदें या नहीं? जानें इसके 5 पॉजिटिव, 2 निगेटिव

Citroen C3 Aircross Pros & Cons: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस  (Citroen C3 Aircross) एक सी-सेगमेंट की एसयूवी है, जिसका बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से मुकाबला होता है. चलिए, आपको सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के 5 पॉजिटिव और 2 निगेटिव्स के बारे में बताते हैं.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के 5 पॉजिटिव

1- पंची टर्बो पेट्रोल इंजन: सी3 एयरक्रॉस का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अपने राइवल्स के छोटे 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है. यह 1.2 लीटर इंजन 110 पीएस पावर और 205 एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.

यह इंजन पूरे रेव रेंज में काफी स्मूथ और रिफाइंड महसूस होता है. थ्रॉटल रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है. लेकिन, जब आप अचानक से हार्ड एक्सीलरेट करते हैं तो थोड़ा टर्बो लैग फील होता है. हालांकि, रेव को 2,500 rpm से ऊपर रखते हैं तो 6,200 rpm रेव लिमिट तक अच्छी पिक-अप मिलता है.

2- गुड राइड कंफर्ट: सीट्रोएन की गाड़ियां हमेशा से बढ़िया राइड कंफर्ट के लिए जानी जाती हैं. सी3 एयरक्रॉस भी इस मामले में पीछे नहीं है. इसमें कंपनी का "एडवांस कम्फर्ट एक्टिव सस्पेंशन" है, जो गड्ढों और झटकों में आरामदायक राइड में मदद करता है. गाड़ी की हैंडलिंग भी अच्छी है. इसे चलाते समय आपको ज्यादातर समय कॉन्फिडेंट ही फील होता है. कुल मिलाकर, इसका सस्पेंशन बेहतरीन राइड क्वालिटी और हैंडलिंग का शानदार कॉम्बो है.

3- 200mm का ग्राउंड क्लियरेंस: सीट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है, जो हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर एसयूवी से काफी बेहतर है, जिनकी ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है. हालांकि, इस कैटेगरी में होंडा एलेवेट 220mm की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है. हालांकि, 200mm ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा है और आप इस SUV को थोड़े-बहुत खराब और टूट-फूटे रास्तों पर भी ले जा सकते हैं.

4- 7-सीटर ऑप्शन: सीट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इस सेगमेंट की इकलौती SUV है, जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है. इसकी तीसरी रो वाली सीटों को निकाला भी जा सकता है. जब आपको सीटों की जरूरत ना हो, तो आप उन्हें निकालकर 511 लीटर का बूट स्पेस पा सकते हैं, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. इस तरह यह कभी 5-सीटर और कभी 7-सीटर बन जाती है, जो फैमिली के लिए काफी प्रैक्टिकल है. साथ ही, केबिन स्पेस अच्छे से मैनेज किया गया है और बहुत स्टोरेज स्पेस है.

5- किफायती: सीट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 14.05 लाख रुपये तक जाती है. अपनी राइवर्ल के मुकाबले यह किफायती है. इसके साथ ही, कई अच्छे फीचर्स भी ऑफर करती है, जैसे- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के 2 निगेटिव

1- कई फीचर्स की कमी: इसमें साइड और कर्टेन एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो और एलईडी हेडलैंप और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें जैसे कई फीचर्स की कमी महसूस होती है. यहां तक ​​कि 4 स्पीकर + 2 ट्वीटर साउंड सिस्टम भी बहुत बेसिक लगता है.

2- मैटेरियल क्वालिटी: केबिन में कई जगहों पर मैटेरियल क्वालिटी बस काम चलाऊ लगती है. कई जगहों पर मैटेरियल क्वालिटी देखकर कॉस्ट कटिंग साफ नजर आती है, जैसे सेंटर कंसोल और डोर पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक.

Trending news