Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, हर कोई हैरान!
Car Sales in January 2023: मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियों ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. हालांकि उछाल के मामले में टोयोटा ने बाकी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया.
Trending Photos

Toyota Sales 2023: सेमीकंडक्टर सप्लाई में सुधार होने से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियों ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. हालांकि उछाल के मामले में टोयोटा ने बाकी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया. टोयोटा के लिए साल 2022 भी शानदार रहा था और कंपनी ने 1,60,357 यूनिट्स के साथ किसी कैलेंडर ईयर की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की थी. अब जनवरी 2023 में भी टोयोटा के लिए खुशखबरी आई है.