Alto-Swift की भी 'बाप' निकली ये सस्ती कार, बिक्री हुई धुआंधार, दाम है सिर्फ 5.5 लाख
Advertisement
trendingNow11682692

Alto-Swift की भी 'बाप' निकली ये सस्ती कार, बिक्री हुई धुआंधार, दाम है सिर्फ 5.5 लाख

Car Sales April 2023:  मारुति स्विफ्ट तो मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. लेकिन अप्रैल महीने में तस्वीर बदल गई. एक अन्य किफायती कार ने ऑल्टो और स्विफ्ट दोनों को पटखनी दे डाली और देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया. 

Alto-Swift की भी 'बाप' निकली ये सस्ती कार, बिक्री हुई धुआंधार, दाम है सिर्फ 5.5 लाख

Best Selling Car: कहा जाता है कि देश में सस्ती कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी की कारों को बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा खरीदा जाता है. कंपनी के पास किफायती कारों के ढेर सारे ऑप्शन हैं. इनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कुछ पॉपुलर नाम है. मारुति स्विफ्ट तो मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. लेकिन अप्रैल महीने में तस्वीर बदल गई. एक अन्य किफायती कार ने ऑल्टो और स्विफ्ट दोनों को पटखनी दे डाली और देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया. 

Best Selling Car in April
अप्रैल महीने में मारुति वैगनआर (Maruti Wagonr) बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इस कार की बीते महीने 20,879 यूनिट्स की बिक्री हुई है. खास बात है कि इसकी कीमत बस 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है. बिक्री के मामले में वैगनआर ने स्विफ्ट और ऑल्टो समेत बाकी सभी कारों को हरा दिया. इससे एक महीने पहले, मार्च 2023 में वैगनआर दूसरे पायदान पर थी और मारुति स्विफ्ट पहले पर थी. अप्रैल में उल्टा हो गया. 

Maruti Suzuki Swift नंबर 2 पर
अप्रैल में मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे पायदान पर आ गई. इस कार की अप्रैल महीने 18,573 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि मार्च में स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि वैगनआर और स्विफ्ट की बिक्री में 2000 यूनिट से भी ज्यादा का अंतर है. 

Maruti Suzuki Baleno नंबर 2 पर
अप्रैल में मारुति सुजुकी बलेनो तीसरे पायदान पर रही है. इस प्रीमियम हैचबैक कार की अप्रैल महीने 16,180 यूनिट्स की बिक्री हुई है. स्विफ्ट और बलेनो की बिक्री में भी 2000 से ज्यादा यूनिट्स का अंतर है. 

अप्रैल में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Maruti Suzuki WagonR - 20,879 यूनिट्स
Maruti Suzuki Swift - 18,573 यूनिट्स
Maruti Suzuki Baleno - 16,180 यूनिट्स
Tata Nexon - 15,002 यूनिट्स
Hyundai Creta - 14,186 यूनिट्स
Maruti Suzuki Brezza - 11,836 यूनिट्स
Maruti Suzuki Alto - 11,548 यूनिट्स
Tata Punch - 10,934 यूनिट्स
Maruti Suzuki Eeco - 10,504 यूनिट्स
Hyundai Venue - 10,342 यूनिट्स

Trending news