आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाई तो भी कटेगा Challan? बाहर बाद में जाना, पहले जान लो नियम
Advertisement
trendingNow11690725

आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाई तो भी कटेगा Challan? बाहर बाद में जाना, पहले जान लो नियम

Traffic Challan: गर्मियों का मौसम का चुका है. ऐसे में ज्यादातर लोग आधी आस्तीन (आधी बांह) की शर्ट या टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं. और, हम सभी जानते हैं कि भारत में ज्यादातर लोग व्यक्तिगत वाहन के रूप में मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं.

आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाई तो भी कटेगा Challan? बाहर बाद में जाना, पहले जान लो नियम

No Challan For Riding Bike In Half Shirt: गर्मियों का मौसम का चुका है. ऐसे में ज्यादातर लोग आधी आस्तीन (आधी बांह) की शर्ट या टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं. और, हम सभी जानते हैं कि भारत में ज्यादातर लोग व्यक्तिगत वाहन के रूप में मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं. भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है. ऐसे में अगर आपसे कोई कहे कि आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों का चालान कटता है तो क्या आपको यकीन होगा? असल में इस बात पर आपको यकीन करना भी नहीं चाहिए क्योंकि यह सच नहीं है.  दरअसल, सोशल मीडिया पर बहुत बार गलत जानकारियां फैलने लगती है, यह भी उन्हीं में से एक है.

भारत में यातायात को लेकर काफी सख्त नियम हैं और यातायात नियमों का काफी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. लेकिन, आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों के चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है. इस संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से साल 2019 में ही ट्वीट करके जानकारी दी गई थी. ट्वीट में लिखा गया था कि नए मोटर वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का प्रावधान नहीं है.

एक अन्य नजरिया
हालांकि, तेज धूप की स्थिति में आधी बाहं की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर बाइक/स्कूटर चलाना बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल नहीं है क्योंकि ऐसे में गर्म हवा और सूरज की तेज किरणें सीधे आपकी स्किन के संपर्क में आती हैं, जिससे स्किन के खराब होने की संभावना बन जाती है. वहीं, अगर दूसरी और आप अपनी बॉडी को पूरी तरह से कवर करके स्कूटर या बाइक चलाते हैं तो उसमें आपकी स्किन खराब होने की संभावना कम रहती है क्योंकि आपकी स्किन सीधे सूरज की किरणों के संपर्क में नहीं आती है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स 

Trending news