BMW की सबसे सस्ती SUV, दमदार लुक के साथ 20kmpl माइलेज, कीमत है इतनी
Advertisement

BMW की सबसे सस्ती SUV, दमदार लुक के साथ 20kmpl माइलेज, कीमत है इतनी

BMW Cheapest SUV: इसकी कीमत 45.9 लाख रुपए से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट में लाया गया है. टॉप वेरिएंट के दाम 47.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हैं. 

 

BMW की सबसे सस्ती SUV, दमदार लुक के साथ 20kmpl माइलेज, कीमत है इतनी

BMW X1: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) भारत में अलग-अलग कीमत वाली कई कारों की बिक्री करती है. कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी बीएमडब्ल्यू X1 (BMW X1) है, जिसे कुछ समय पहले नए अवतार में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 45.9 लाख रुपए से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट में लाया गया है. टॉप वेरिएंट के दाम 47.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हैं. यहां हम इसके माइलेज, फीचर्स और इंजन समेत सभी डिटेल्स की बात करने वाले हैं.

ऐसा है लुक
नई बीएमडब्ल्यू X1 को पुरानी जनरेशन से बहुत ज्यादा नहीं बदला गया है. हालांकि इसे थोड़ा रिफ्रेश और अपडेट बनाया गया है. कंपनी ने इसमें नए एलईडी हेडलाइट दिए हैं, जो स्लिम है. आपको बड़ा क्रोम ग्रिल मिलता है और बंपर में क्रोम एलिमेंट देखने को मिलते हैं. कंपनी ने अब इसकी हाइट को भी बढ़ा दिया है, जिसके साथ में स्लोपिंग रूफलाइन डिजाइन दिया गया है. इसमें 18 इंच अलॉय व्हील भी मिलते हैं जिनका डिजाइन नया है. पीछे की तरफ आपको L-शेप वाले LED टेल लैंप्स और बड़ा बंपर मिलता है.

ऐसा है इंटीरियर
इस एसयूवी को सबसे बड़ा अपडेट्स नए केबिन के रूप में मिला है. बीएमडब्ल्यू की इस कार में अब आपको कर्व डिस्प्ले सेटअप दिया गया है. इसमें पतले AC वेंट्स मिलते हैं जो लगभग पूरे डैशबोर्ड पर फैले हुए हैं. इसका सेंटर कंसोल भी फ्लोटिंग स्टाइल वाला है. अधिकतर कंट्रोल्स को इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम में ही इंटीग्रेट किया गया है, जिससे आपको इंटीरियर में ज्यादा मिनिमलिस्टिक लुक मिलता है. इसमें आपको 10.5 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

fallback

नई X1 में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और मेमोरी और मसाज फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं. 
स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और बीएमडब्ल्यू का नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं. इसमें पार्क असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरा के साथ-साथ ब्रेक फ़ंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग भी मिलती है. 

इंजन और माइलेज
इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं. 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 136PS पावर और 230Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 7 स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है. यह 0-100kmph की स्पीड 9.2 सेकेंड्स में पा लेती है. जबकि डीजल इंजन 2.0 लीचर का है, जो 150PS पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी 7 स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है. डीजल इंजन के साथ यह 0-100kmph की स्पीड 8.9 सेकेंड्स में पा लेती है. 

पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.35 kmpl और डीजल इंजन का माइलेज 20.37 kmpl तक का है. इसका सीधा मुकाबला Mercedes-Benz GLA, Volvo XC40, और Audi Q3 जैसी कारों के साथ रहता है. 

Trending news