बजाज ऑटो के लिए खुशखबरी, मार्च में 18 फीसदी बढ़ी बिक्री
Advertisement

बजाज ऑटो के लिए खुशखबरी, मार्च में 18 फीसदी बढ़ी बिक्री

बजाज ऑटो मार्च में 3,93,351 वाहन बेची.

बजाज ऑटो की बाइक पल्सर. (फाइल)

नई दिल्ली: बजाज ऑटो की मार्च में कुल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 3,93,351 वाहन रही. पिछले साल मार्च में यह 3,34,348 वाहन थी. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल 3,23,538 मोटरसाइकिल बिकीं. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2,69,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं. इस तरह उसकी मोटरसाइकिल बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ. 

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री इस दौरान 69,813 वाहन रही जो मार्च 2018 में 64,409 वाहन थी. इस दौरान कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 वाहन रहा जो पिछले साल मार्च में 1,30,748 वाहन था. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की कुल बिक्री 50,19,503 वाहन रही जो 2017-18 में 40,06,791 वाहन थी.

Maruti Suzuki के लिए बुरी खबर, मार्च में छोटी कारों की बिक्री 55 फीसदी तक घटी

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुती सुजुकी की बिक्री मार्च में करीब 1.6 फीसदी घट गई. मार्च में कंपनी ने  1,58,076 वाहन बेचे. मार्च 2018 में कंपनी ने 1,60,598 वाहन बेचे थे. कंपनी की छोटी कारों की बिक्री इस दौरान 55.1 प्रतिशत घटी. यह आंकड़ा 16,826 वाहनों का रहा जो पिछले साल इसी माह में 37,511 वाहन था.

Trending news