Trending Photos
Guru Pushya Yoga on 25 August 2022: ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना गया है. खासतौर पर जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र रहे तो इसे और भी ज्यादा शुभ माना जाता है. इस समय में खरीदी गई चीज लंबे समय तक उपयोग में आती है और जीवन में सुख-समृद्धि लाती है. कल 25 अगस्त 2022, गुरुवार को पुष्य नक्षत्र है. साथ ही इस मौके पर अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसा दुर्लभ संयोग 1500 साल बाद बन रहा है. इस कारण यह दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ है.
पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र 24 अगस्त, बुधवार की दोपहर 01:38 से 25 अगस्त, गुरुवार की शाम 04.50 तक रहेगा. इस दौरान सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और वरियान जैसे बेहद शुभ योग भी रहेंगे. इसके अलावा शुभकर्तरी, वरिष्ठ, भास्कर, उभयचरी, हर्ष, सरल और विमल नाम के राजयोग भी बनेंगे. इसके अलावा सूर्य अपनी ही राशि सिंह, चंद्रमा स्वराशि कर्क में, बुध स्वराशी कन्या में और शनि स्वराशि मकर में रहेंगे. इन अहम ग्रहों के अपनी ही राशि में रहने और इस दौरान गुरु पुष्य रहने का दुर्लभ संयोग डेढ़ हजार साल बना है. इस कारण यह खरीदारी के लिए महासंयोग है.
गुरु पुष्य के शुभ संयोग में संपत्ति-गाड़ी खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा ज्वैलरी, कपड़े, तांबा-पीलत खरीदना भी अच्छा रहेगा. घर-दफ्तर का उद्घाटन, नए काम की शुरुआत करने और लेन-देन के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)