Vastu Tips: पैसों से तिजोरी को भरे रखता है घर में रखा ऐसा लॉफिंग बुद्धा, हरी-भरी रहती है जेब, जानें खरीदने के नियम
Advertisement
trendingNow11910099

Vastu Tips: पैसों से तिजोरी को भरे रखता है घर में रखा ऐसा लॉफिंग बुद्धा, हरी-भरी रहती है जेब, जानें खरीदने के नियम

Benefits of keeping laughing buddha: यदि व्यक्ति को अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाना है तो उसे घर या कार्यस्थल में लॉफिंग बुद्धा रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में लॉफिंग बुद्धा लगाने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. अगर घर में लॉफिंग बुद्धा रखना चाहते हैं तो ये नियम जरूरी जान लें. 

 

laughing budha vastu tips

Laughing buddha Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जिनकी वजह से व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ने में मदद मिलती है.  ऐसे में बात करेंगे लॉफिंग बुद्धा के बारे में.  दरअसल आजकल मार्केट में लॉफिंग बुद्धा की कई प्रकार की वैरायटी मिलने लगी हैं, जिन्हें घर या कार्यस्थल में रखने से व्यक्ति के कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.  पर यहां एक बात जरूर ध्यान रखें कि लॉफिंग बुद्धा रखने का असल फायदा तब ही मिल सकता है यदि इसे किसी ने व्यक्ति को तोहफे के तौर पर दिया हो.

लॉफिंग बुद्धा खुद के लिए खरीदना शुभ नहीं माना जाता. साथ ही, इसके रखने के कई नियम हैं और यदि ऐसा नहीं किया गया तो इसके शुभ के जगह अशुभ परिणामों को झेलना पड़ सकता है.  आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार विस्तार में जानते हैं कि लॉफिंग बुद्धा के रखने के नियम.

आर्थिक समस्या को दूर करता है लॉफिंग बुद्धा

वास्तु के अनुसार कभी भी खुद के लिए लॉफिंग बुद्धा नहीं खरीदे.  दरअसल, ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती.  इसलिए कभी भी लॉफिंग बुद्धा अपने पैसों से ना खरीदे.  हां अगर कोई व्यक्ति को इसे गिफ्ट करता है तो यह शुभ माना जाता है.  इससे आर्थिक समस्या तो दूर होती ही है साथ जीवन में खुशहाली आती है.

लॉफिंग बुद्धा लगाने के नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार गिफ्ट किए हुए लॉफिंग बुद्धा को मेन गेट के सामने लगाना चाहिए.  इसकी ऊंचाई कम से कम 30 की इंच होनी जरूरी है.  वहीं मूर्ति की नाक की ऊंचाई और बनावट भी मायने रखती है.  इसकी नाक आठ अंगुल के बराबर होनी चाहिए.  तभी व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है.

लॉफिंग बुद्धा लगाने का सही तरीका

वास्तु के अनुसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति का फेस मेन गेट के सामने होना जरूरी है.  दरअसल मेन गेट खुलते ही सबसे पहले व्यक्ति की नजर इस मूर्ति पर जाना चाहिए.  हां, एक और बात का ध्यान रखें कि लॉफिंग बुद्धा को कभी भी किचन, डायनिंग या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.  इसके अलावा इसकी पूजा भी नहीं करनी चाहिए.

Lucky Number: मुश्किल से मुश्किल दौर को भी आसानी से पार कर लेते हैं इस तारीख को जन्में लोग, हर क्षेत्र में जीत होती है तय
 

Diwali 2023: दिवाली से पहले ही इन राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी, घर चलकर आएंगे मां लक्ष्मी संग कुबेर देव
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news