Surya Gochar 2023: 'ग्रहों के महाराज' सूर्य 6 दिन बाद करने वाले हैं महागोचर, इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य; धन-दौलत के लगेंगे ढेर
Advertisement

Surya Gochar 2023: 'ग्रहों के महाराज' सूर्य 6 दिन बाद करने वाले हैं महागोचर, इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य; धन-दौलत के लगेंगे ढेर

Surya Rashi Parivartan 2023: सभी जीवों को ऊर्जा और शक्ति देने वाले सूर्य देव अब अपनी स्वराशि सिंह को छोड़कर कन्या में प्रवेश करने वाले हैं. इसके साथ ही 3 राशियों का सितारा भी बुलंद हो जाएगा. 

Surya Gochar 2023: 'ग्रहों के महाराज' सूर्य 6 दिन बाद करने वाले हैं महागोचर, इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य; धन-दौलत के लगेंगे ढेर

Sun Sransit into Virgo: ग्रहों के राजा सूर्य ऊर्जा के प्रतीक हैं. उन्हीं की किरणों से धरती पर सभी जीवों को जीवन मिलता है. जब वे पृथ्वी से दूर जाते हैं तो सभी जीव ठंड से ठिठुर जाते हैं और उन्हें नजदीक आने का आह्वान करने लगते हैं. सूर्य देव किसी भी राशि में करीब 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं और उसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं. उनका यह गोचर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है.

17 सितंबर को करेंगे गोचर

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार सूर्य देव (Surya Rashi Parivartan 2023) फिलहाल अपनी स्वराशि सिंह में विराजमान हैं. वे 17 सितंबर दोपहर 01:42 बजे कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वे उस राशि में 18 अक्टूबर तक बने रहेंगे. उसके बाद वे तुला राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव जब तक कन्या राशि में विराजमान रहेंगे, तब तक 3 राशियों की चांदी आने वाली है. उनकी किस्मत सूर्य की तरह चमकेगी और घर में धन-दौलत के अलावा कोई वाहन या संपत्ति का भी आगमन हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

सूर्य गोचर से प्रभावित राशियां

धनु राशि 

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर (Surya Rashi Parivartan 2023) अत्यंत शुभ लाभ लेकर आ रहा है. इस गोचर की वजह से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. कारोबार में लगे लोगों के फायदे में बढ़ोतरी हो सकती है. आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा. आपकी आय के नए साधन बनेंगे. 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के स्वामी स्वयं सूर्य देव (Surya Rashi Parivartan 2023) हैं. इसलिए सूर्य गोचर होने से उनके सितारे पहले की तरह ही बुलंदी पर हेंगे. वे जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें उन्हें जबरदस्त फायदा होगा. उनके घर पर लग्जरी चीजों का आगमन हो सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, अटका धन वापस आ सकता है. 

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार सूर्य देव (Surya Rashi Parivartan 2023) के राशि परिवर्तन की वजह से आपको पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी आय के नए साधन बनेंगे. कार्यस्थल पर आपको कार्यों की सराहना होगी. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news