Sun Transit 2023: इस राशि के जातक हनुमान चालीसा का करें पाठ, मिलेगा सही रास्ता
Advertisement
trendingNow11922137

Sun Transit 2023: इस राशि के जातक हनुमान चालीसा का करें पाठ, मिलेगा सही रास्ता

Sun Transit For Youth: मकर राशि के विद्यार्थी समय का दुरुपयोग न करें, कुंभ के युवा अपने गुरु को उपहार दें, सूर्यदेव, मीन वालों को डीप नॉलेज कराएंगे.

Sun Transit 2023 Youth

Sun Transit For Youth: अंतरिक्ष में ग्रहों के राशि परिवर्तन की चाल में सूर्य देव पुनः राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. अब वह कन्या राशि को छोड़कर तुला राशि में आज रात में प्रवेश करेंगे. सूर्य तुला में आकर कुछ कमजोर हो जाते हैं, ऐसे में यह कह सकते हैं कि वह उतना प्रभाव नहीं डाल पाएंगे जितनी उनसे अपेक्षा है. 

मकर राशि
सूर्य एक ओर मेहनत और नियमों को बनाने के देवता हैं और अब वह मकर राशि के कर्म स्थान में पहुंच जाएंगे, अपने लिए सूर्य की पॉवर बढ़ाने के लिए युवा और विद्यार्थी रोज उनकी आराधना करें, सूर्योदय के पहले जागकर जल का अर्घ्य दें. युवाओं को बैंक बैलेंस बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, आने वाले दिनों में आपके ऊपर जिम्मेदारियों के साथ ही खर्च भी बढ़ सकते हैं. विद्यार्थी पढ़ाई में पूर्ण ध्यान केन्द्रित करें, यदि आप घर और दोस्तों के बीच में समय व्यतीत करेंगे तो समय का अच्छी तरह से लाभ नहीं ले पाएंगे. 

कुंभ राशि
कुंभ राशि के युवाओं को सूर्य देव अच्छी नौकरी दिला सकते हैं. आपको भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. इस महीने की 30 तारीख तक कई ग्रहों का इसी स्थान पर सम्मेलन होगा. आपको नवरात्रि में मां दुर्गा को भी प्रसन्न रखना होगा, अभी से कन्या भोज की तैयारी में लग जाएं. युवाओं की किसी वरिष्ठ गुरु से भेंट हो जाए तो उन्हें उपहार अवश्य दें, ऐसा करने से करियर में उन्नति की संभावना है. जो युवा विवाह के लिए रिश्ते की तलाश में हैं उन्हें इस बीच अच्छे रिश्ते मिलने की उम्मीद है. 

मीन राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए कुछ नए चेंजेज लेकर आया है. सूर्य के साथ ही अन्य ग्रह भी अपना प्रभाव देंगे और आपको शिक्षा के क्षेत्र में डीप नॉलेज गेन कराएंगे. आपको 17 नवम्बर तक नॉलेज पाने के लिए प्रयास करना चाहिए. युवा वर्ग हनुमान जी को प्रसन्न रखें, इसके साथ ही मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहें, रोजाना खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी ही आपको सही रास्ता दिखाएंगे. बाहर की चमक देखकर कोई भी निर्णय न लें, अब आपको परिवार के अनुसार चलने की आदत बनानी होगी.

Trending news