Venus Transit 2023: वैभव और यश के कारक शुक्र 15 फरवरी को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में शुक्र गुरु के सानिध्य में आकर वृष राशि वालों का ज्ञान बढ़ाएंगे. अभी तक जो में मन में भटकाव था, वह अब स्थिर होगा और मन अध्यात्म की ओर झुकता ही चला जाएगा.
Trending Photos
Shukra Rashi Parivartan 2023: शुक्र 15 फरवरी को शनि की राशि कुंभ से गुरु की राशि मीन में चले जाएंगे और 11 मार्च तक अपनी इसी उच्च राशि में विराजेंगे. शुक्राचार्य देव गुरु बृहस्पति के घर में पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे. शुक्र यानी दैत्य गुरु शुक्राचार्य जो वैभव और यश में वृद्धि करते हैं. वृष राशि वालों के लिए वह परिवर्तन अच्छा रहेगा, क्योंकि जहां एक ओर वह आपके स्वामी हैं तो वहीं दूसरी ओर गुरु के सानिध्य में आकर ज्ञान बढ़ाएंगे. अभी तक जो में मन में भटकाव था, वह अब स्थिर होगा और मन अध्यात्म की ओर झुकता ही चला जाएगा. नैसर्गिक रूप से बौद्धिक प्रतिभा के धनी होने के साथ ही आप में कुशल वक्ता के गुण हैं. आइए जानते हैं शुक्र के मीन राशि में प्रवेश का वृष लग्न अथवा राशि के लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
- वृष राशि के लोगों को अच्छी सेलरी वाली नौकरी प्राप्त होगी, जिसमें लाभ ही रहेगा.
- नौकरी करते हुए कार्यस्थल पर कोई परेशानी भी नहीं आएगी, लेकिन अपने को अपडेट करते रहना होगा, इससे आपके गुणों में भी वृद्धि होगी और संस्थान को भी लाभ होगा.
- फाइनेंस से जुड़े आजीविका में लाभ मिलने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है.
- परफ्यूम, फूल, जूस और हीरे की ज्वेलरी का काम करने वाले व्यापारी अच्छा लाभ अर्जित करेंगे.
- जो युवा लव लाइफ में चल रहे हैं, उनका यह करीब एक माह का समय सुख और आनंद के साथ बीतेगा, जिससे वह प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.
- हर कार्य में मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और सभी कार्यों में सफलता मिलने से मन आनंदित रहेगा.
- आर्थिक लाभ बढ़ने के साथ ही समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.
- घर में खुशी का माहौल रहेगा. जिन मित्रों से मनमुटाव चल रहा था, उनसे भी बातचीत का सिलसिला शुरू होगा.
- शत्रुता में कमी आने से दूसरों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी.
- इस बीच आपको स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होगी, किंतु अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए ही सेवन करना चाहिए.