Shani Vakri 2023 effects on zodisc signs: शनि ग्रह कल 17 जून की रात कुंभ राशि में वक्री हो गए हैं. अब 4 नवंबर तक शनि उल्टी चाल चलेंगे और सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे.
Trending Photos
Vakri Shani 2023 Kumbh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में शनि की स्थिति में थोड़ा सा बदलाव भी बड़ा असरकारी माना गया है. शनि जब भी गोचर करते हैं या चाल में बदलाव करते हैं, इसका प्रभाव सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कल 17 जून 2023, शनिवार की रात शनि वक्री हो गए हैं. अपनी ही राशि कुंभ में वक्री हुए शनि अब 4 नवंबर 2023 को मार्गी होंगे. शनि के वक्री होने से शनि मार्गी होने तक के ये 140 दिन सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेंगे. शनि की वक्री 12 में से 5 राशि वाले जातकों को शुभ फल देगी. आइए जानते हैं कि वक्री शनि किन राशि वालों पर मेहरबान रहने वाले हैं.
शनि वक्री 2023 राशिफल
मेष: शनि का वक्री होना मेष राशि वालों पर शुभ असर डालेग. इनकम के स्रोत बढ़ेंगे. नौकरी करने वालों को उन्नति मिल सकती है. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. उच्च पदस्थ लोगों से संबंध बनेंगे.
वृष: शनि की उल्टी चाल वृषभ राशि वालों के लिए भी शुभ रहेगी. करियर में उन्नति मिलेगी. कहीं से अचानक पैसा मिलेगा. इनकम में तगड़ी बढ़ोतरी होगी. हालांकि काम का बोझ तनाव और थकान बढ़ाएगा. प्रॉपर्टी संबंधी समस्या सुलझ जाएगी.
मिथुन: वक्री शनि आपको विदेश में रहने या बड़ी कंपनी में काम करने का मौका दे सकते हैं. छात्रों का विदेश में पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है. नौकरी-व्यापार के लिए समय अच्छा है. आय बढ़ेगी.
कन्या: शनि का वक्री होना कन्या राशि के जातकों को बिजनेस-जॉब में बहुत लाभ कराएगा. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. आय बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण काम के लिए लोन ले सकते हैं.
धनु: शनि की वक्री चाल धनु राशि वालों को बहुत लाभ दे सकती है. आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. इसकी दम पर आपके काम बनते जाएंगे. विदेश यात्रा पर जाने के योग हैं.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)