शनि नक्षत्र परिवर्तन 2023: राहु के नक्षत्र में शनि का प्रवेश, अक्‍टूबर तक संभलकर रहें ये लोग, वरना बज जाएगी बैंड
Advertisement
trendingNow11625028

शनि नक्षत्र परिवर्तन 2023: राहु के नक्षत्र में शनि का प्रवेश, अक्‍टूबर तक संभलकर रहें ये लोग, वरना बज जाएगी बैंड

Shani Nakshatra Gochar 2023 effects: ज्‍योतिष के अनुसार हाल ही में शनि ने नक्षत्र परिवर्तन करके राहु के नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश कर लिया है. 17 अक्‍टूबर तक शनि शतभिषा नक्षत्र में रहकर कुछ लोगों के लिए मुश्किलें दे सकते हैं. 

फाइल फोटो

Saturn Nakshatra Transit 2023 in Hindi: शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं. वहीं हाल ही में शनि ने नक्षत्र परिवर्तन करके शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. शतभिषा नक्षत्र के स्‍वामी राहु हैं और इस तरह शनि - राहु का ये संयोग सभी राशि वाले लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. शनि शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में 17 अक्टूबर तक रहेंगे, इस चरण के स्वामी गुरु हैं. शनि का यह नक्षत्र गोचर कुछ राशि वालों के लिए परेशानियां देगा. आइए जानते हैं किन लोगों को अक्‍टूबर 2023 तक संभलकर रहना चाहिए. 

शनि का नक्षत्र परिवर्तन इन राशि वालों को करेगा तंग 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए शनि का शतभिषा नक्षत्र में संचरण कई तरह की समस्‍याएं दे सकता है. इस राशि पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. ऐसे में इन जातकों को सेहत पर नकारात्‍मक असर झेलना पड़ सकता है. बढ़े हुए खर्चे बजट बिगाड़ सकते हैं. काम में उतार-चढ़ाव आ सकता है. गुप्त शत्रु और विरोधी परेशान कर सकते हैं. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को शनि का नक्षत्र गोचर आर्थिक समस्‍याएं दे सकता है. लिहाजा लेन-देन से जुड़ा फैसला देखकर लें. व्‍यापार में मनमुताबिक लाभ लहीं होने से खिन्‍नता रह सकती है. कर्ज लेना पड़ सकता है. सेहत के मामले में आपको गंभीर रहने की जरूरत है, वरना छोटी समस्या भी बड़ी हो सकती है. 

वृश्चिक राशि: शनि का नक्षत्र परिवर्तन संपत्ति संबंधी समस्‍या दे सकता है. हाई ब्‍लड प्रेशर के मरीज सेहत का विशेष ख्‍याल रखें. फिजूलखर्चे बढ़े हुए रहेंगे. रिश्‍तों में तालमेल बनाकर रखें, वरना विवाद हो सकता है. मान हनि हो सकती है. 

कुंभ राशि: शनि कुंभ राशि के स्‍वामी हैं और 30 साल बाद इसी राशि में भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में शनि का राहु के नक्षत्र में जाना आपके खर्चे बढ़ाएगा. घर में बिजली उपकरण बार-बार खराब हो सकते हैं. बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. 

मीन राशि: शनि की साढ़े साती चल रही है, ऐसे में शनि का राहु के नक्षत्र में होना मीन राशि वालों को अक्‍टूबर तक गैर जरूरी खर्चे बढ़े रहेंगे. किसी सामान के खोने की आशंका है. दुर्घटना-बीमारी से बचकर रहें. 

ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल

 मेष राशि का वर्षफल 2023  वृष राशि का वर्षफल 2023
 मिथुन राशि का वर्षफल 2023  कर्क राशि का वर्षफल 2023
 सिंह राशि का वर्षफल 2023  कन्या राशि का वर्षफल 2023
 तुला राशि का वर्षफल 2023  वृश्चिक राशि का वर्षफल 2023
 धनु राशि का वर्षफल 2023  मकर राशि का वर्षफल 2023
 कुंभ राशि का वर्षफल 2023  मीन राशि का वर्षफल 2023

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news