September Born People: सितंबर महीने में पैदा हुए लोगों में होती है ये खास बात! हर हाल में पा लेते हैं सफलता
Advertisement
trendingNow11331417

September Born People: सितंबर महीने में पैदा हुए लोगों में होती है ये खास बात! हर हाल में पा लेते हैं सफलता

September Born Personality in Hindi: अंक ज्‍योतिष के मुताबिक सितंबर महीने में जन्‍मे लोगों पर मंगल का प्रभाव होता है. ये लोग सफलता पाने के लिए जुटे रहते हैं. 

फाइल फोटो

September me janme log kaise hote hain: अंक ज्‍योतिष में जन्‍म तारीख के अलावा जन्‍म के महीने से भी व्‍यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में बताया गया है. हर महीने पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है. इसके मुताबिक हर महीने में पैदा हुए लोगों में कुछ बातें कॉमन होती हैं. इसी तरह सितंबर में जन्‍मे लोगों की भी कुछ खासियतें होती हैं. सितंबर महीने में जन्‍मे लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, जिसके कारण वे साहसी,‍ निडर और हिम्‍मत न हारने वाले होते हैं. 

महत्‍वाकांक्षी होते हैं सितंबर में जन्‍मे लोग 

अंक ज्योतिष के अनुसार सितंबर महीने में जन्‍मे लोग महत्वाकांक्षी और दयालु होते हैं. वे बड़े सपने देखते हैं और उन्‍हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं. वे जो ठान लें उसे पाकर ही दम लेते हैं. इसके अलावा सितंबर में जन्‍मे लोग मजाकिया और दयालु स्‍वभाव के भी होते हैं. ये लोगों की मदद के लिए आसानी से तैयार हो जाते हैं. इस कारण लोग इन्‍हें पसंद करते हैं. हालांकि ये लोग गलत बात बर्दाश्‍त नहीं करते हैं और स्‍पष्‍टता से अपनी बात कह देते हैं. 

बर्दाश्‍त नहीं कर पाते धोखा 

सितंबर महीने में जन्‍मे लोग रिश्‍तों में धोखा बर्दाश्‍त नहीं कर पाते हैं. ना ही ये अपने जीवन में किसी का दखल पसंद करते हैं. हालांकि ये खुद को परिस्थितियों के मुताबिक ढालना बखूबी जानते हैं. ये लोग हमेशा नया सीखने की कोशिश करते हैं और समस्‍याओं का हल जल्‍दी ढूंढ लेते हैं. इन लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है. ये अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते हैं और खुशहाल दांपत्‍य का आनंद लेते हैं. 

इन क्षेत्रों में होते हैं खूब सफल 

सितंबर महीने में जन्मे लोग रिसर्च, शिक्षा, काउंसलिंग जैसे क्षेत्रों में खूब सफल होते हैं. इसके अलावा ये इंजीनियर, डॉक्‍टर बन सकते हैं और पुलिस, रक्षा क्षेत्र भी इनके लिए अच्‍छे होते हैं. इनके लिए लकी नंबर 4 ,5 और 6 होते हैं. वहीं भूरा, नीला और हरा इनके लिए लकी माना जाता है. कोई भी नया या महत्‍वपूर्ण काम इन लोगों को बुधवार के दिन करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news