Sakat Chauth 2023: इस बार 3 शुभ योग में रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, जानें क्या करें क्या न करें
Advertisement
trendingNow11518120

Sakat Chauth 2023: इस बार 3 शुभ योग में रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, जानें क्या करें क्या न करें

Sakat Chauth 2023 Date: सकट चौथ में भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भोग लगाते हैं. इस वजह से इसे तिल संकटा चौथ भी कहते हैं. इस बार सकट चौथ व्रत काफी महत्वपूर्ण बन गया है, क्योंकि इस दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं.

 

सकट चौथ

Sakat Chauth 2023 Puja Muhurat: सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. सकट चौथ हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, इसलिए इसे माघ की संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन गणेश जी को तिल के लड्डुओं का भोग लगाते हैं. इस बार सकट चौथ व्रत 10 जनवरी को मंगलवार के दिन रखा जाएगा. सकट चौथ व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस बार का सकट चतुर्थी के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं.

शुभ मुहूर्त

सकट चौथ तिथि की शुरुआत 10 जनवरी दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से होगी और इसका समापन समापन 11 जनवरी दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर होगा. वहीं, इस दिन चंद्रमा का उदय रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा.

शुभ योग 

सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट तक
प्रीति योग: प्रात:काल से सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक
आयुष्मान योग: सुबह 11 बजकर 20 मिनट से पूरे दिन

क्या करें, क्या न करें

सकट चौथ व्रत के दिन कथा का पाठ या श्रवण जरूर करें. ऐसा करने से ही व्रत पूर्ण माना जाता है. सकट चौथ पर गणेश जी को काले तिल और गुड़ से बने लड्डुओं का भोग लगाएं. गणेश जी को पूजा में तुलसी के पत्ते अर्पित न करें. रात में चंद्रमा की पूजा करें.

भद्रा का साया 

इस बार सकट चौथ व्रत के दिन भद्रा का साया भी है. भद्रा सुबह 7 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 9 तक है. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करने चाहिए, लेकिन पूजा-पाठ किये जा सकते हैं.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news