Bhai Dooj 2023 Rashifal: इस साल भाई दूज पर्व आज 15 नवंबर 2023, बुधवार को मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन शोभन योग जैसा बेहद शुभ योग बन रहा है, जो 6 राशि वालों का भाग्योदय कर सकता है.
Trending Photos
Bhai Dooj 2023 Shobhan Yog: भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक लगाकर उसकी आरती करती हैं. साथ ही उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इससे भाई और बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस साल भाई दूज के त्योहार के दिन शोभन योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शोभन योग को बेहद शुभ माना गया है. भाई दूज के दिन शोभन योग का बनना कुछ राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं 15 नवंबर 2023, भाई दूज पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और शोभन योग किन राशि वालों के लिए शुभ फल देने वाला है.
इन राशियों के लिए शुभ है भाई दूज
वृष- वृष राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. अचानक से धन लाभ हो सकता है. आपके जीवन में सुखद बदलाव आएगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के जीवन में भी भाई दूज से अच्छे दिनों की शुरुआत हो सकती है. आपको आर्थिक लाभ होगा. आपका मान-सम्मान और लोकप्रियता बढ़ेगी.
कन्या- कन्या राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलेगा. इससे उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करियर में उन्नति मिलेगी. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. कह सकते हैं कि आपको वो सब मिल सकता है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जो उनका दिन बना देगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इन जातकों को किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है. सेहत में सुधार आपको बड़ी राहत देगा.
मकर- भाई दूज मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. आप तगड़ा मुनाफा कमाएंगे. बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी हो सकती है.
कुंभ- शनि की साढ़ेसाती के कष्टों से राहत मिलेगी. आमदनी में वृद्धि होने के योग हैं. करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रुके हुए जरूरी काम अब तेजी से पूरे होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)