Navgrah Shanti Ke Upay: हर ग्रह किसी न किसी राशि से संबंध रखता है. कुछ ग्रह किसी जातक की कुंडली में शुभ हो सकते हैं तो कुछ अशुभ. अगर कोई ग्रह आपके कुंडली में कमजोर या खराब स्थिति में है तो ये उपाय किए जा सकते हैं. इसका जल्द असर भी दिखने लगता है.
Trending Photos
Remedies for all Planets: हर कुंडली में कोई न कोई ग्रह शुभ और कोई न कोई अशुभ होता है. इसके पीछे हम लोगों के पूर्व जन्मों के कर्म होते हैं. जो भी ग्रह नाराज होते हैं, इसका अर्थ यह समझना चाहिए कि इससे संबंधित कोई ऐसे कर्म हो चुके हैं, जिससे इस जन्म में यह ग्रह हमारे लिए शुभ फलदायक नहीं है. यदि ग्रह के स्वभाव और मनोविज्ञान को समझ लें तो अपनी गति-मति और कर्मों में सुधार कर पाएंगे. निसंदेह इन कुपित ग्रहों के कोप से बचा जा सकता है.
सूर्य
मकर राशि या लग्न वालों के लिए सूर्य भगवान बहुत प्रसन्न नहीं माने जाते हैं. मकर राशि या लग्न वालों को यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि सूर्य भगवान को इस जन्म में प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करना है. इनको प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय देख लेते हैं.
उपाय
- समय का आदर करना चाहिए, उसे बर्बाद न करें.
- गायत्री मंत्र का जाप करें.
- किसी ज्योतिषी की सलाह से रविवार के दिन व्रत रखें.
- संक्रांति के दिन गेहूं का दान करें.
चंद्रमा
धनु राशि और लग्न वालों को चंद्र देव को विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि कई कोशिशों के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है तो कुंडली में चंद्र की स्थिति को देखना चाहिए.
उपाय
- मानसिक तौर पर स्ट्रांग रहें और छोटी-छोटी बातों पर मूड खराब न करें.
- काम की क्लोजिंग जब तक न हो, खुद को भटकाने की जरूरत नहीं है.
- पूर्णमासी का व्रत रखें.
- चावल, दूध आदि का किसी वृद्ध महिला को दान देना चाहिए.
- सोमवार के दिन ओम नमः शिवाय का जाप करें.
मंगल
कन्या राशि वालों को मंगल के कोप से बचना चाहिए. कन्या राशि और लग्न वालों को अष्टमेश को शांत करने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए. क्रोध अधिक आना, कर्म से पीछे हटना. यदि आलस्य है तो ठीक नहीं.
उपाय
- श्री हनुमान जी की उपासना करें.
- मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें.
- तुलसी की माला से सीता राम का जाप करें.
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
बुध
अगर कुंडली में बुध कुपित हो जाए तो स्किन से संबंधित रोग होता है. वृश्चिक और कुंभ राशि वालों पर इसका प्रभाव अत्यधिक देखने को मिलता है. वृश्चिक और कुंभ वालों को बुध की शांति के लिए कुछ उपाय करने चाहिए, जो कि इस प्रकार है.
उपाय
- गणेश जी की उपासना करनी चाहिए.
- श्रीगणेश संकटनाशन का पाठ करना चाहिए.
- गायों को हरा चारा खिलाएं.
गुरु
कुंडली में अगर गुरु नाराज हो जाए तो गुरु का सानिध्य नहीं मिलता है. मुश्किलों का समाधान भी बहुत देर में प्राप्त होता है. वृष और सिंह राशि वालों को गुरु के कुछ उपाय करने चाहिए जो निम्न है.
उपाय
- गायों को चारा खिलाना चाहिए.
- विद्या का दान.
शुक्र
तुला राशि वालों के लिए एक अच्छी बात यह है कि शुक्र इनके स्वामी हैं. वहीं, दूसरी ओर मीन राशि वालों को भी अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शुक्र मीन राशि में उच्च के होते हैं.
उपाय
- दुर्गा की उपासना करनी चाहिए.
- शक्कर का दान करें.
- नवरात्रि के समय कन्या भोज अवश्य कराना चाहिए.
शनि
मिथुन और कर्क राशि वालों को सदा कर्म तरीके करने चाहिए. शनि को प्रसन्न रखने का सरल तरीका यह है कि अपने और अपने शरीर के प्रति सदैव ईमानदार रहें. मिथुन और कर्क राशि वालों को शनि को शांत रखने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.
उपाय
- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाना चाहिए.
- विकलांगों और बेसहारों की मदद करनी चाहिए.
- नियमित व्यायाम करना चाहिए.