गुरु अस्‍त 2023: देवगुरु बृहस्‍पति हो रहे अस्‍त, इन 5 राशि वालों को करेंगे पस्‍त, रहें सावधान!
Advertisement
trendingNow11627265

गुरु अस्‍त 2023: देवगुरु बृहस्‍पति हो रहे अस्‍त, इन 5 राशि वालों को करेंगे पस्‍त, रहें सावधान!

Guru Asta 2023 Effect: इस समय गुरु स्‍वराशि मीन में हैं और 22 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे. इस दौरान 31 मार्च को गुरु अस्‍त होंगे और फिर 30 अप्रैल को उदित होंगे. भाग्‍य वृद्धि करने वाले ग्रह गुरु का अस्‍त होना कुछ राशि वालों को परेशान करेगा. 

फाइल फोटो

Jupiter Combust 2023 in pisces 2023 in Hindi: वैदिक ज्‍योतिष में गुरु ग्रह को सौभाग्‍य, विवाह, सुख का कारक बताया गया है. 12 साल बाद देवगुरु बृहस्‍पति अपनी ही राशि मीन में हैं. गुरु 22 अप्रैल तक मीन राशि में रहेंगे और फिर इसके बाद मेष राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु हर राशि में एक साल तक रहते हैं. इसके बाद गुरु ग्रह 2024 में राशि गोचर करेंगे. हालांकि इस दौरान 31 मार्च को गुरु मीन राशि में अस्‍त होंगे और फिर 30 अप्रैल को उदित होंगे. यह एक महीने का समय कुछ राशि वालों के लिए काफी मुश्किल भरा रह सकता है. 

गुरु अस्‍त करेंगे इन राशि वालों को परेशान 

मिथुन राशि: गुरु अस्‍त का मिथुन राशि वालों के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है. खासतौर पर व्‍यापारियों को संभलकर रहना चाहिए. काम में बाधाएं आ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में भी मुश्किलें रह सकती हैं. बेहतर होगा कि वाद-विवाद में ना पड़ें. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों के लिए गुरु अस्‍त बहुत नुकसान करवा सकते हैं. वैवाहिक जीवन में समस्‍या हो सकती है. जीवनसाथी से संभलकर बात करें. समस्याएं घेरे रहेंगी. इस समय अपनी बातों को दूसरों के सामने अच्छे से पेश करें.

धनु राशि: गुरु अस्‍त होने से धनु राशि वालों को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं. लिहाजा सेहत का ध्‍यान रखें. माता की सेहत का भी ख्‍याल रखें. रिलेशनशिप के लिए भी अच्‍छा समय नहीं है. 

कुंभ राशि: गुरु अस्‍त होने से कुंभ राशि वालों की वाणी में तेजी देखी जा सकती है. बेहतर होगा कि बोलचाल में संयम रखें. आत्‍मविश्‍वास में कमी रह सकती है. निवेश ना करें. 

मीन राशि: गुरु मीन राशि में ही अस्‍त हो रहे हैं और इसका मीन राशि वालों पर अच्‍छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. करियर में समस्‍याएं आ सकती हैं. काम का बोझ रहेगा. आर्थिक हालात भी बहुत अच्‍छे नहीं रहेंगे. धन से जुड़ा कोई अहम फैसला ना लें. 

ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल

 

 मेष राशि का वर्षफल 2023  वृष राशि का वर्षफल 2023
 मिथुन राशि का वर्षफल 2023  कर्क राशि का वर्षफल 2023
 सिंह राशि का वर्षफल 2023  कन्या राशि का वर्षफल 2023
 तुला राशि का वर्षफल 2023  वृश्चिक राशि का वर्षफल 2023
 धनु राशि का वर्षफल 2023  मकर राशि का वर्षफल 2023
 कुंभ राशि का वर्षफल 2023  मीन राशि का वर्षफल 2023

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news