Astro Tips: ग्रहों के राजकुमार बुध करने जा रहे बदलाव, मिथुन-धनु राशि वालों को करना होगा ये काम
Advertisement

Astro Tips: ग्रहों के राजकुमार बुध करने जा रहे बदलाव, मिथुन-धनु राशि वालों को करना होगा ये काम

Astro Tips in Hindi: यह बदलाव  3 दिसंबर 2022 को होगा. यहां पर यह 28 दिसंबर 2022 तक रहेंगे. बुध के इस परिवर्तन का लाभ सौंदर्य को लेकर किस प्रकार उठाना है, इसको समझते हैं.

 

Astro Tips: ग्रहों के राजकुमार बुध करने जा रहे बदलाव, मिथुन-धनु राशि वालों को करना होगा ये काम

Astrology Tips in Hindi: ग्रहों के राजकुमार बुध अपने नए पड़ाव की ओर बदलाव करने जा रहे हैं. यह बदलाव  03 दिसंबर 2022 को होगा. यहां पर यह 28 दिसंबर 2022 तक रहेंगे. बुध के इस परिवर्तन का लाभ सौंदर्य को लेकर किस प्रकार उठाना है, इसको समझते हैं.  मिथुन और धनु राशि की महिलाएं व पुरुष जो अपना स्किन ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं, उनके लिए यह समय उपयुक्त रहेगा. वहीं जो लोग पहले से ही कोई सौंदर्य से संबंधित कोई ट्रीटमेंट ले रहे हैं, उनको इस दौरान बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. 

धनु राशि वालों के लिए क्या है खास 

धनु राशि  वालों के लिए यह बुध का परिवर्तन उनको सुंदर दिखने की प्रवृत्ति प्रदान करेंगे. बहुत दिनों से जो धनु वाले अपनी पर्सनालिटी को निखारने का प्लान बना रहे हैं, उनको दिसंबर से एक्टिव हो जाना चाहिए. बुध जोकि सुंदरता और स्किन के कारक है वह आपकी राशि में आ जाएंगे जिससे चेहरे व व्यक्तित्व में निखार आएगा. जो अपने पर पूरा ध्यान देंते हैं, जैसा की एक युवा करता है और उनके संपर्क में आने वालों को भी प्रेरणा देते हैं. बुध के राशि परिवर्तन से महिलाओं के लिए समय बेहद उपयोगी साबित होने वाला है. 

-वॉक या योग करते समय  हरी घास पर चलना और बैठना उपयुक्त रहेगा

-सुन्दरता को अच्छा बनाने पर पूरा ध्यान देना होगा. यह समय मानसिक रूप से शुभता से भरा रहेगा. 

-पढ़ाई और खुद को अपडेट करने के लिए समय बेहद उपयोगी है, यदि आप कोई कोर्स आदि की सोच रहे हैं तो एडमिशन ले सकते हैं.

मिथुन राशि वालों की बढ़ेगी आभा

अभी तक मिथुन राशि वालों के लिए समय कुछ डल सा चल रहा था लेकिन अब उनको एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी. मिथुन के स्वामी बुध की पूरी मिथुन पर सकारात्मक दृष्टि पड़ेगी जिससे उनके भीतर प्रसन्नता और  उत्साह का संचार होगा.

-ब्यूटी प्रोडक्ट और दवाईयों के लिए आयुर्वेद का सहारा लेना अधिक उपयोगी होगा. 

-कपड़ों की अलमारी को वर्तमान फैशन के हिसाब से अपडेट करें.

-यदि लम्बे समय से ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने चाहती थी और किन्हीं कारणों से टल रहा था तो अब समय पूर्ण मिलेगा. 

-फिजिकल फिटनेस के लिए समय निकाले और नियमित वर्क, जिम, योग आदि करना स्टार्ट कर दें.

-आउटडोर खेलने के लाभ होगा जैसे - टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केट बॉल आदि, छोटे बच्चों को भी इसमें शामिल करें. 

क्या खाएं.

-हरी चीजों का सेवन अधिक करें, फल- जैसे हरी सब्जियां और वह फल जो रंग में हरा हो/ पिस्ता.

-बॉडी को करें डिटॉक्स. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news