Karwa Chauth 2022 Upay: करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं और कुंवारी लड़कियां दोनों ही करती हैं लेकिन गलती से अनजाने में व्रत टूट जाए तो कुछ उपाय कर लें. ये उपाय करने से करवा चौथ व्रत टूटने के बाद भी पूरा फल मिलता है.
Trending Photos
Karwa Chauth Fast Breaking Time: सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत अहम माना गया है. सुहागिन महिलाएं तो अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती ही हैं, कुंवारी लड़कियां भी मनपसंद पति पाने के लिए करवा चौथ के दिन निर्जला रहकर व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत टूटना अच्छा नहीं माना जाता है, इस व्रत में पूरे दिन पानी भी नहीं पिया जाता है और इसके अलावा कुछ नियमों का पालन करना होता है. लेकिन किसी कारणवश करवा चौथ का व्रत टूट जाए तो परेशान न हों. धर्म और ज्योतिष शास्त्र में ऐसी स्थिति के लिए कुछ उपाय बताए हैं, जिन्हें करने से आपकी मनोकामना भी पूरी होगी और व्रत का पूरा फल भी मिलेगा.
करवा चौथ व्रत टूटने पर करें ये उपाय
- यदि भूलवश करवा चौथ का व्रत टूट जाए तो एक आसान उपाय कर सकती हैं. इसके लिए करवा माता और गौरी माता से क्षमा मांगें. उनके नाम का जाप करें और आखिर में उनकी आरती करके फिर से क्षमा मांगें.
- करवा चौथ व्रत टूट जाने पर गौरी मां और करवा माता की षोडशोपचार पूजा करना बहुत अच्छा होता है. षोडशोपचार पूजा 16 क्रियाओं वाली एक पूजा है. ये क्रियाएं हैं - पद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, आभूषण, सुगंध, फूल, धूप, दीप, प्रसाद, आचमन, तंबुल, स्तवपथ, तर्पण और नमस्कार. विधि-विधान से षोडशोपचार पूजा करने के बाद दान करें. फिर करवा चौथ की पूजा करें.
- करवा चौथ व्रत टूटने पर पंडित की मदद से हवन-पूजन कर सकते हैं. पूजा के बाद भगवान से व्रत टूटने के लिए क्षमा मांगें. इसके बाद दान जरूर करें. ऐसा करने से व्रत टूटने का दोष दूर होता है.
- व्रत में गलती से कुछ खा लेने पर परेशान न हों. अपनी इस गलती से भगवान से क्षमा मांगें और पूरे भक्ति-भाव से पूजा करें. भगवान हमारे भाव भी देखते हैं. गलती के लिए ईमानदारी से मांगी गई माफी जरूर मंजूर होती है और भगवान माफ कर देते हैं.
- व्रत टूट जाए तो करवा चौथ की पूजा करने से पहले स्नान करें और फिर सभी देवताओं से क्षमा मांगें. इसके बाद विधि-विधान से देवी पार्वती, भगवान गणेश, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय करें. इसके बाद चंद्रमा को अर्ध्य देने से पहले चंद्र देव से भी व्रत टूटने के लिए क्षमा मांगें. संभव हो तो किसी सुहागिन महिला को दान दें.
इस साल करवा चौथ के दिन चंद्रमा निकलने का समय रात 8 बजकर 16 मिनट है और इसके बाद चंद्र देव की पूजा करके अर्ध्य देकर व्रत खोलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)