लक्ष्‍मी पूजा से पहले जानें वास्‍तु की यह अहम बात, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी गरीबी
Advertisement
trendingNow11955752

लक्ष्‍मी पूजा से पहले जानें वास्‍तु की यह अहम बात, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी गरीबी

Diwali Vastu Tips: दिवाली पर पूजा करने का पूरा फल पाना चाहते हैं तो वास्‍तु में बताए गए कुछ नियम जान लें. इनका पालन करने से घर में कभी गरीबी नहीं आती है, बल्कि हमेशा बरकत बनी रहती है. 

लक्ष्‍मी पूजा से पहले जानें वास्‍तु की यह अहम बात, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी गरीबी

Vastu Shastra and Mahalakshmi: लक्ष्‍मी जी का वास्तुशास्त्र से गहरा संबंध है. मां लक्ष्‍मी उसी घर में वास करती हैं, जो वास्‍तु के अनुरूप बना हो. घर के मुख्‍य द्वार से लेकर किचन, बेडरूम, पूजा रूम, बाथरूम आदि वास्‍तु शास्‍त्र में बताई गई दिशाओं में होते हैं. साथ ही लक्ष्‍मी पूजा पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए. दिवाली की पूजा करने से पहले वास्‍तु के ये जरूरी नियम जान लें. 

दिवाली पूजा के लिए वास्‍तु टिप्‍स 

- दिवाली पर लक्ष्‍मी पूजा के लिए उत्‍तर और उत्‍तर पूर्व यानी कि ईशान कोण को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. बेहतर होगा कि घर में ईशान कोण में उस स्‍थान पर पूजा करें जो थोड़ा खुला और हवादार हो. वहां भारी सामान ना रखा हो. 

- पूजा स्‍थल का साफ और पवित्र होना जरूरी है. पूजा स्‍थल के आसपास किसी भी तरह की अशुद्ध चीज या कबाड़ आदि ना रखें. पूजा से पहले जगह को गंगाजल छिड़क कर पवित्र कर लें. 

- जिस घर में बड़ों का अपमान हो, कलह हो, सदस्‍यों के मन में नकारात्‍मकता हो वहां कभी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं. 

- दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में (शौचालय या बाथरूम के आसपास नहीं) घंटी बजाएं, गूग्‍गल का धुआं दें और शंख ध्‍वनि करें. इससे गरीबी खत्‍म होती है. साथ ही घर के लोगों के कष्ट, तनाव दूर हाते हैं. नकारात्मक ऊर्जा खत्‍म होती है. 

- दिवाली की रात जुआ ना खेलें, नशा नहीं करें. ना ही तामसिक चीजों का सेवन करें. ऐसा करना अमीर व्‍यक्ति को भी गरीबी में ढकेल देता है. 

- दिवाली की रात श्‍मशान घाट, अंधेरे और सुनसान जगह पर ना जाएं. 

- दिवाली की रात छत पर कबाड़ ना रहने दें. साथ ही एक दीपक छत पर भी जलाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news