Astro Tips: आर्थिक तंगी दूर कर समृद्धि लाते हैं ये चमत्कारिक शंख, घर में लाकर इस तरह करें पूजा
Advertisement
trendingNow11447286

Astro Tips: आर्थिक तंगी दूर कर समृद्धि लाते हैं ये चमत्कारिक शंख, घर में लाकर इस तरह करें पूजा

Shells At Home: शंख को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है. जिस घर में सुबह और शाम के वक्त पूजा के समय शंख की ध्वनि सुनाई देती है, उस घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

 

शंख

Astro Tips for Shankh: सनातन धर्म में शंख को काफी महत्व दिया गया है. हर धार्मिक कार्य में शंखों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में सुबह-शाम शंख की ध्वनि सुनाई देती है, वहां से निगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. वैसे तो पूजा-पाठ में किसी भी शंख का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे शंख बताए गए हैं, जो काफी चमत्कारिक माने जाते हैं.

पाप होते हैं नष्ट

पूजा के समय जो व्यक्ति शंखनाद करता है, उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. शास्त्रों में शंखों को दरिद्रता नाशक, आयुवर्धक और समृद्धिदायक कहा जाता है. शंखों के कई प्रकार होते हैं और हर शंख का महत्व भी अलग-अलग ही है.

विष्णु शंख

इस शंख की आकृति भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के उड़ते हुए स्वरूप जैसी दिखती है. इस शंख को चंद्र शंख की संज्ञा भी दी गई है. इस पवित्र, दुर्लभ, चमत्कारी शंख का उपयोग करने से इंसान को उन्नति मिलती है और दरिद्रता दूर होती है.  

गणेश शंख

यह एक अद्भुत और चमत्कारी शंख होता है. इस शंख की आकृति भगवान गणेश की तरह होती है, इसलिए इस शंख को गणेश शंख कहा जाता है. दुर्लभ होने के कारण इसका मूल्य भी बाजार में कुछ अधिक होता है. इस शंख को घर में स्थापित करने से पहले सुबह स्नान करने के बाद विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस शंख को घर अलावा कारोबार करने वाले जगह पर भी रखा जा सकता है. जिस जगह इस शंख की स्थापना होती है, वहां पर आर्थिक समस्या नहीं रहती है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news