Trending Photos
Anant Chaturdashi Shubh Yog 2022: अनंत चतुर्दशी के दिन देशभर में धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन श्री हरि के अनंत रूपों की पूजा की जाती है. बता दें कि इस बार अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी. वहीं, इस दिन 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का ये आखिरी दिन होता है. इस दिन बप्पा को जल में विसर्जित कर अगले साल फिर आने की कामना की जाती है.
ऐसा माना जाता है कि बप्पा भक्तों के सभी दुख-संकट और बाधाओं को अपने साथ ले जाते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. बप्पा की कृपा से भक्तों को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. इस बार अनंत चतुर्दशी के दो अति दुर्लभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. इस दिन श्री हरि की पूजा और गणपति के विसर्जन से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. और पापों का नाश होगा. आइए जानें अनंत चतुर्दशी पर बन रहे शुभ योगों के बारे में.
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त 2022
हिंदू पंचाग के अनुसार चतुर्दशी तिथि का आरंभ 8 सितंबर 2022 शाम 09 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर 9 सितंबर 2022, शाम 06 बजकर 07 मिनट तक है. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार चतुर्दशी तिथि 9 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 07 मिनट तक है. अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा की अवधि 11 घंटे और 58 मिनट तक है.
अनंत चतुर्दशी पर शुभ योग
इस बार अनंत चतुर्दशी का पर्व 9 सितंबर के दिन मनाया जाएगा. इस दिन दो शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा है. ये शुभ योग इस दिन के महत्व को और अधिक बढ़ा देते हैं. बता दें कि इस दिन सुकर्मा योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. माना जाता है कि सुकर्मा योग में किए गए शुभ कार्यों में सफलता मिलती है. वहीं, रवि योग में की गई पूजा से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन योग में श्री हरि की पूजा विशेष फलदायी साबित होती है.
सुकर्मा योग- 8 सितंबर 2022 को रात 09 बजकर 41 मिनट से लेकर 9 सितंबर शाम 06 बजकर 12 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा.
रवि योग- 9 सितंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से लेकर 11 बजकर 35 मिनट तक रवि योग का निर्माण हो रहा है.
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त 2022
प्रात: मुहूर्त - सुबह 06 बजकर से 03 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक है.
दोपहर मुहूर्त - दोपहर में 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 01 मिनट से लेकर 52 मिनट तक.
संध्या मुहूर्त - शाम 05 बजे से लेकर शाम 6 बजकर 31 मिनट तक.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)