Plane Crash in America: अमेरिका के डलास में सोल्जर डे के मौके पर कई प्लेन करतब दिखा रहे थे तभी दो प्लेन आपस में टकरा गए. प्लेन टकराने के बाद जमीन पर गिर पड़े. हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Plane Crash in America: अमेरिका के डलास में शनिवार को हवाई करतब के दौरान दो फौजी प्लेन आपस में टकराकर जमीन पर गिर गए. हादसे के बाद प्लेन में आग लग गई. यह साफ नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे और न ही हताहतों के बारे में कोई जानकारी मिली है.
वीडियो देखें:
सोल्जर डे के मौके पर करतब का प्रोग्राम करने वाली कंपनी और हादसे का शिकार हुए प्लेन के ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की स्पीकल लियाह ब्लॉक ने ‘ABC’ न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बम गिराने वाले प्लेन में पांच पायलट और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू प्लेन में एक शख्स सवार था.
#BREAKING: New angle of the mid-air collision obtained by @WFAA shows B-17 and other aircraft flying formations at #WingsOverDallas at 1:21p today, when it was hit by a P-63 and fell to the ground over the airfield at Dallas Executive Airport (RBD). pic.twitter.com/6NAS93b3re
— Jason Whitely (@JasonWhitely) November 12, 2022
यह हादसा दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के अहम इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई. हादसे के बाद बचाव काम के लिए मुलाजिम हादसे की जगह पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: जेल में पैदा हुई बेटी लंदन में है डॉक्टर, जानिए रिहाई के बाद कहां रहेगी नलिनी श्रीहरन?
एंथनी मोनटोया नाम के शख्स ने प्लेन को टकराते हुए देखा. उन्होंने बताया, “मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे.” डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि 'राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड' ने हवाई अड्डे को अपने अंडर ले लिया है. इलाके की पुलिस और फायर ब्रिगेड मदद कर रहे हैं.
Zee Salaam Live TV: