FIFA World Cup Final: मेस्सी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड; विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1491554

FIFA World Cup Final: मेस्सी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड; विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम

FIFA  World Cup Final Match : फीफा विश्व कप में चैम्पियन टीम को चार करोड़ 20 लाख रुपए अपने फुटबॉल महासंघ के लिए मिलेंगे, जबकि हारने वाली टीम को भी तीन करोड़ डॉलर दिए जाएंगे.

FIFA World Cup Final: मेस्सी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड; विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम

दोहाः फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इतवार को अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने फ्रांस के खिलाफ खेलते हुए अब तक सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. फुटबॉल विश्व कप में 20 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची.

1. लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना (2006-22) - 26 मैच
2. लोथर मथाउस, जर्मनी (1982-98) - 25 मैच 
3. मिरोस्लाव क्लोज़, जर्मनी (2002-14) - 24 मैच 
4. पाओलो मालदिनी, इटली (1990-2002) - 23 मैच 
5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल (2006-22)- 22 मैच 
6. उवे सीलर, पश्चिम जर्मनी (1958-70) - 21 मैच 
7. व्लादिस्लाव जमुदा, पोलैंड (1974-86)- 21 मैच 
8. डिएगो माराडोना, अर्जेंटीना (1982-94)- 21 मैच

चैम्पियन को मिलेंगे चार करोड़ 20 लाख डॉलर  
वहीं, विश्व कप चैम्पियन टीम को चार करोड़ 20 लाख रुपए अपने फुटबॉल महासंघ के लिए मिलेंगे, जबकि फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल में हारने वाली टीम को भी तीन करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. फ्रांस ने 2018 में विश्व कप जीता था तब, उस वक्त इसकी ईनामी रकम तीन करोड़ 80 लाख डॉलर थी. ईनाम की सारी रकम खिलाड़ियों को नहीं मिलती है, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा उन्हें ही दिया जाता है. फ्रांस के खेल दैनिक ला एकिप के मुताबिक, फ्रांस के जीतने पर काइलियान एमबाप्पे जैसे स्टार खिलाड़ी को 586000 डॉलर बोनस के तौर पर मिलने की संभावना है. तीसरे स्थान की टीम क्रोएशिया को दो करोड़ 70 लाख डॉलर मिले हैं, जबकि चौथे मुकाम पर रही मोरक्को को ढाई करोड़ डॉलर दिये गए हैं. पिछले चार वर्षों के लिए फीफा का कुल राजस्व $7.5 बिलियन था, जिसमें अधिकांश प्रसारण और प्रायोजन सौदों, साथ ही टिकट और आतिथ्य बिक्री से था. 

Zee Salaam

Trending news