'सेना को बना लेनी चाहिए राजनीतिक पार्टी', दखलअंदाजी पर बरसे पूर्व PM इमरान खान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1695036

'सेना को बना लेनी चाहिए राजनीतिक पार्टी', दखलअंदाजी पर बरसे पूर्व PM इमरान खान

Pakistan News: पाकिस्तान में हर मामले में सेना के दखल देने से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान काफी नाराज हैं. उन्होंने सेना से कहा है कि उन्हें एक राजनीति पार्टी भी बना लेनी चाहिए. इस पर सेना ने जवाब दिया है.

'सेना को बना लेनी चाहिए राजनीतिक पार्टी', दखलअंदाजी पर बरसे पूर्व PM इमरान खान

Pakistan News: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर भ्रष्टाचार रोधी संस्था की हिरासत से रिहा होने के बाद शनिवार को देश के नाम अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शक्तिशाली सेना को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी है. 

सेना से नाराज PM

सैन्य प्रतिष्ठान की तरफ से उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खिलाफ कार्रवाई से नाराज खान ने अपने जमां पार्क आवास से रात आठ बजे अपने संबोधन के दौरान सैन्य नेतृत्व से पाकिस्तान की खातिर अपने ‘‘PTI-विरोधी’’ रुख की समीक्षा करने को कहा. उन्होंने कहा कि सेना के कदमों ने देश को आपदा के कगार पर ला दिया है. 

सरकारर पर साधा निशाना

शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में घंटों समय गुजारने के बाद खान शनिवार को लाहौर में मौजूद अपने आवास लौट आए. लाहौर के लिए रवाना होने से पहले खान (70) ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से उन्हें सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद ‘‘अपहरण के लिए आयातित सरकार’’ पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: Pakistan: इमरान ख़ान पर बरसे PM शहबाज़ शरीफ़; आर्मी चीफ़ पर दिए आरोपों की निंदा

खान को कहा पाखंडी

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खान को ‘पाखंडी’ कहा था. चौधरी की इस टिप्पणी पर खान ने कहा, ‘‘मेरी बात सुन लीजिए मिस्टर डीजी ISPR..आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था. मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.’’ 

सेना को बनानी चाहिए पार्टी

उन्होंने कहा कि सेना की मीडिया शाखा ISPR ने (किसी राजनेता के बारे में) ऐसी बातें कभी नहीं कही. खान ने कहा, ‘‘आप राजनीति में कूद गए हैं. आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं. आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है. यह कहने के लिए शर्म करना चाहिए कि किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया जितना मैंने किया.’’ 

सेना पर हमला बर्दाश्त नहीं

इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने चेताया है कि सशस्त्र बल देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आगे कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और हाल की तोड़-फोड़ की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प व्यक्त किया. जनरल मुनीर ने पहली बार पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा किया. भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री खान के समर्थकों ने सरकारी रेडियो पाकिस्तान की इमारत समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर हिंसक प्रदर्शन किए थे. सेना के एक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

Zee Salaam Live TV:

Trending news