जुहैब ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अनूठे अंदाज में मनाया जश्न, कोयले से बना तस्वीर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2609782

जुहैब ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अनूठे अंदाज में मनाया जश्न, कोयले से बना तस्वीर

Amroha News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण करेंगे. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. पिछले साल नवंबर में हुए इलेक्शन में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था.

जुहैब ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अनूठे अंदाज में मनाया जश्न,  कोयले से बना तस्वीर

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के कलाकार जुहैब खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अनूठे अंदाज में जश्न मनाया है. जुहैब ने कोयले से दीवार पर डोनाल्ड ट्रंप , व्हाइट हाउस और अमेरिकी झंडे को उकेरा. हुनरमंद जुबैर की मानें तो ये भारत-अमेरिका रिश्तों के प्रगाढ़ रिश्तों को दर्शाता है.

जुहैब का मानना है कि कला सीमा से परे है. इस कृति के जरिए उन्होंने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की कामना की. ज़ुहैब के इस हुनर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब प्रसिद्धि मिल रही है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब जुबैह ने किसी समसामयिक घटना को अपनी चित्रकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश की है, बल्कि इससे पहले भी वो कई बार इस तरह की कई समसामयिक घटनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, लोगों ने थाने को घेरा; परिवार का गंभीर इल्जाम

 

उन्होंने कहा कि मैं एक चित्रकार हूं. चित्रकारी मेरा शौक है. मैं सम सामयिक घटना पर कोयले से चित्र बनाता हूं. उन्होंने आगे कहा कि आज डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने जा रहे हैं, तो मैंने कोयले और चॉक से छह फीट का एक चित्र तैयार किया और आशा की है कि दोनों देशों के बीच आगामी दिनो में संबंध बेहतर होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया शपथ
गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण करेंगे. वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. पिछले साल नवंबर में हुए इलेक्शन में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था. 

ट्रंप बने दूसरी बार राष्ट्रपति
ट्रंप यह दूसरी बार राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे, क्योंकि वह पहले जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रह चुके हैं. ट्रंप के परिवार के सदस्य इस मौके पर बेहद खुश हैं और शपथ ग्रहण से पहले उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं.

Trending news