Jammu and Kashmir News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने कथित तौर पर अपने बच्चों की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आज यानी को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे की उम्र पांच साल तो दूसरे की महज तीन साल है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के अंतर्गत ग्राम नागनी चुलना निवासी सुदेश कुमार को रविवार की शाम हिरासत में लिया गया और दोनों बच्चों को बचाकर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने क्या कहा?
प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए पंचारी थाने से टीम को तुरंत तैनात किया.
बच्चों को पीटने पर इस कानून के तहत हो सकती है कार्रवाई हो सकती है
दुनिया भर में यह आम बात है कि माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करते हैं, लेकिन कई बार माता-पिता को अपने बच्चों पर हाथ छोड़ना पड़ता है. माता-पिता कहते हैं कि अगर वे अपने बच्चों के साथ बहुत विनम्रता से पेश आएंगे तो बच्चा गलत राह पर जा सकता है. ऐसे में माता-पिता कभी-कभी अपने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर देते हैं.
अगर माता पिता बच्चों की पिटाई करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. दरअसल, बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित विधेयक 'अगेंस्ट चाइल्ड बिल 2009 में बिल पार्लियामेंट में पेश किया गया था. जिसमें कानून बना था कि अगर बच्चों को शारीरिक दंड देते हैं, तो माता पिता के खिलाफ कानून कार्रवाई होगी.