Wrestlers Protest: पहलवान बोले- नार्को टेस्ट करा लो, सब कुछ हो जाएगा साफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1689014

Wrestlers Protest: पहलवान बोले- नार्को टेस्ट करा लो, सब कुछ हो जाएगा साफ

Wrestlers Protest: पहलवानों का प्रोटेस्ट अभी भी जारी है. इस बीच एक पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि बृजभूषण का नार्को टेस्ट कराना चाहिए, सब कुछ साफ हो जाएगा.

Wrestlers Protest: पहलवान बोले- नार्को टेस्ट करा लो, सब कुछ हो जाएगा साफ

Wrestlers Protest: पहलानों का प्रोटेस्ट जारी है, जंतर मंतर पर बैठे किसान हार मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब उनको किसानों का भी समर्थन मिल गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले कई हफ्तों से पहलवान धरने पर बैठे है. उनका आरोप है कि WFI चेयमैन बृजभूषण ने कई महिला रेसलर्स का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया. अब पहलवानों की मांग है कि  WFI चेयमैन बृजभूषण की गिरफ्तारी हो और उन्हें पद से हटाया जाए.

पहलवानों की है ये मांग

अब पहलवानों ने एक मांग की है. उनका कहना है कि बृजभूषण का नार्को टेस्ट किया जाए. इसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. एक वीडियो में साक्षी मलिक कहती दिख रही हैं कि नार्को टेस्ट करा लो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने स्टेट रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही दिल्ली वुमेन कमीशन ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर को समन किया है. 

साक्षी मलिक ने कहा कि "मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं. हम भी जांच करने को तैयरा हैं सच सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं.  वहीं इस मसले को लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं एड हॉक पैनल के तहत हों.

आपको जानकारी के लिए बता दें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 28 अप्रैल को दो FIR दर्ज की गई थीं. हालांकि जांच पूरी नहीं हो सकी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फंटकार लगाई थी. बता दें पहलवानों ने आने वाले टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. 

Trending news