भारतीय नौसेना दिवस नौसेना के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश की सेवा की है.
Trending Photos
Indian Navy Day 2023: भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. भारतीय नौसेना के लिए भारतीय लोगों के दिलों में एक अलग जगह है. भारतीय नौसना दिवस को भारत के लोग बड़े ही गर्व और वीरता के साथ मनाते है. नौसेना दिवस आने से कई दिनों पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती हैं. इस दिन भारतीय नौसेना अपनी ताकत, लचीलेपन और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंडियन नेवी डे क्यों मनाया जाता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो आइये जानते हैं.
क्यों मनाया जाता है भारतीय नौसेना दिवस?
भारतीय नौसेना दिवस नौसेना 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' की कामयाबी को याद करने के लिए मानाया जाता है. भारतीय नौसेना ने 1971 में हुए भारत-पाक जंग में 'कराची हार्बर' के खिलाफ 4 दिसंबर की रात को ऑपरेशन ट्राइडेंट (operation trident) लांच किया था. इस ऑपरेशन की सफलता को भव्य तरीके से हर साल मनाया जाता है.
भारतीय नौसेना दिवस का इतिहास
अगर आप भी इस दिवस को मनाना चाहते हैं तो आपको इसके इतिहास को भी जानना चाहिए. भारतीय नौसेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 4 दिसंबर की रात को ऑपरेशन 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' लांच किया. ये ऑपरेशन पाकिस्तान के ऑपरेशन 'चंगेज खान' के जवाब में लांच किया था, ऑपरेशन चंगेज खान के जरिए पाकिस्तानी सेना ने पश्चिम भारत में भारतीय सेना के एयरबेस पर एयर स्ट्राइक की थी. 1971 में हुई भारत पाक जंग 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चली थी, इसी जंग के बाद पाकिस्तान दो हिस्सों में बट गया था और एक नए देश के रूप में बंग्लादेश वजूद में आया था. 1971 की जंग में दिए भारतीय नौसेना के योगदान को याद करते हुए हम ये दिवस मनाते हैं.
#NavyDay2023
जलमेव यस्य, बलमेव तस्य
"On this historic day we rededicate ourselves to the service of our great Nation & continue to serve with pride honour & unwavering commitment to National Security
Jai Bharat! #SamNoVarunah"
-Adm R Hari Kumar #CNS & all personnel of #IndianNavy pic.twitter.com/xVZq1SZUN0— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 4, 2023
भारतीय नौसेना दिवस का महत्व
भारतीय नौसेना दिवस नौसेना के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश की सेवा की है. यह उन बहादुर दिलों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने जीवन की शहादत दी और देश की रक्षा की.