UAE ने क्यों रखा अपने शहर का नाम 'हिंद सिटी'? जानें इसके पीछे के मतलब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1552127

UAE ने क्यों रखा अपने शहर का नाम 'हिंद सिटी'? जानें इसके पीछे के मतलब

UAE City Name changed: यूएई ने अपने एक शहर का नाम बदल दिया है. इस शहर का नाम हिंद सिटी रखा गया है. इसके पीछे लोग अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. कोई इसे हिंदी से जोड़ रगा है तो कोई हिंदू से. लेकिन इस नाम के पीछे का क्या मकसद है?

UAE ने क्यों रखा अपने शहर का नाम 'हिंद सिटी'? जानें इसके पीछे के मतलब

UAE City Name changed: यूएई ने अपने एक शहर का नाम बदलकर हिंद सिटी कर दिया है. यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम आदेश देते हुए कहा है कि शहर का नाम बदला जाएगा. जिसके बाद अब अल मिनहाद और उसके आसपास के इलाकों का नाम हिंद सिटी हो गया है. इसके पीछे लोग अलग मतलब निकाल रहे हैं कोई इसे हिंदी से जोड़ रहा है तो कोई हिंदू धर्म से. आखिर इस जगह का नाम हिंद सिटी क्यों रखा गया. चलिए जानते हैं.

क्यों रखा गया 'हिंद सिटी' नाम

शहर के नाम को बदलने का क्या कारण है इसके पीछे का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अमीराती मीडिया के अनुसार हिंद के कई मतलब हैं. गल्फ इंसाडर की एक रिपोर्ट के अनुसार हिंद का मतलब 100 ऊटों से है. वहीं 'हिंद' अरबी में महिलाओं का नाम भी होता है. पुराने वक्त में अरब में लड़कियों का नाम हिंद रखा जाता था. वहीं दुबई के रूलर Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum’s की बड़ी बीवी के नाम में भी हिंद है. आपको बता दें उनका नाम 'Sheikha Hind bint Maktoum bin Juma Al Maktoum' है.

पहली बार नहीं बदला गया नाम

यह पहली बार नहीं है कि दुबई की किसी जगह का नाम बदला गया है. इससे पहले भी दुबई के रीजन के नाम बदले जा चुके हैं. सबसे फेमस नाम परिवर्तनों में से एक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का था, इससे पहले इस ईमारत को बुर्ज दुबई के नाम से जाना जाता था. शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम लोगों के बीच काफी मश्हूर माने जाते हैं. वह दुबई के शासक होने के साथ-साथ रक्षा मंत्री भी हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें अल मकतूम पूर्व उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के तीसरे बेटे हैं. 2006 में उनके भाई की इंतेकाल हो गया था. जिसके बाद उपराष्ट्रपति और शासक के तौर उन्होंने पदभार संभाला था.

Trending news