पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ बांग्लादेश, यूनुस सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2598125

पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ बांग्लादेश, यूनुस सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Pakistan Bangladesh Relation: एक तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. बांग्लादेश पाकिस्तान के करीब आने के लिए सभी मुमकीन कोशिश कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्ता के अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ बांग्लादेश, यूनुस सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Pakistan Bangladesh Relation: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. यूनुस सरकार ने व्यापार और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बना दिया है. 

पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त इकबाल हुसैन ने 11 जनवरी 2025 को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारिक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने वीजा जारी करते वक्त पाकिस्तानी दूतावास प्रमुखों के लिए बांग्लादेश से मंजूरी लेने की अनिवार्यता को हटा दिया है.

बांग्लादेश और पाकिस्तान में बढ़ रही है नजदीकियां
समाचार पत्र ‘डॉन न्यूज’ की खबर के मुताबिक, हुसैन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. हुसैन ने कहा कि मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की इच्छुक है. पिछले दशक के दौरान दोनों मुल्कों के बीच संबंध संतोषजनक नहीं रहे हैं.

पाकिस्तान और बांग्लादेश का आपसी व्यापार
उन्होंने कहा कि 18 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश, पाकिस्तान के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है, जिसका वह फायदा उठा सकता है. राजनयिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक क्षमता का उचित इस्तेमाल नहीं हो सका है. अब पाकिस्तान इसका लाभ उठा सकता है. लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मियां अबुजर शाद ने बताया कि 2023-24 में पाकिस्तान और बांग्लादेश का आपसी व्यापार 71.8 करोड़ डॉलर रहा है.

अफगानिस्तान के साथ है तल्ख रिश्ते
वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ तल्ख रिश्ते हैं. दरअसल, पाकिस्तान ने हाल के दिनों में अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइल की थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे, इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच  तनाव तनाव बना हुआ है.

Trending news